2024 Tata Tigor Car
क्या आप भी अपने लिए एक लग्जरी कार लेने का सोच रहे हैं, तो Tata Company ने अपनी एक नई फोर व्हीलर कार को मार्केट में लॉन्च किया है। 2024 Tata Tigor Car आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। अगर हम इस कार की बात करें तो इस फोर व्हीलर कार में आपको शानदार माइलेज और स्टाइलिश लुक व दमदार इंजन देखना को मिल जाता है।
2024 Tata Tigor Car Variants
आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को 6 वेरिएंट्स – एक्सई, एक्सएम, एक्सजेड, एक्सजेड (प्लस), एक्सएमए और एक्सजेडए (प्लस) में उपलब्ध किया है।
2024 Tata Tigor Car Colour Options
इस गाड़ी को 5 कलर ऑप्शन – मेटेओर ब्राॅन्ज (नया), मैग्नेटिक रेड, एरिजोना ब्लू, ओपल व्हाइट और डेटोना ग्रे में उपलब्ध किया गया है।
2024 Tata Tigor Car Engine Specification
इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस/113 एनएम) के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियर बॉक्स की चॉइस देखने को मिलती है। सीएनजी मोड में इस इंजन का पावर आउटपुट 73.5 पीएस और 95 एनएम है। सीएनजी मॉडल में भी मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
2024 Tata Tigor Car Mileage
अब हम आपको बताने वाले हैं टाटा की इस फोर व्हीलर कार के माइलेज के बारे में, जो कि कुछ इस प्रकार देखने को मिलता है-
० पेट्रोल मैनुअल – 19.28 किलोमीटर प्रति लीटर
० पेट्रोल एएमटी – 19.60 किलोमीटर प्रति लीटर
० CNG मैनुअल – 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम
० CNG एएमटी – 28.06 किलोमीटर प्रति किलोग्राम
2024 Tata Tigor Car Features
टाटा की इस फोर व्हीलर कार में ऑटो हैडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर, पुश बटन स्टार्ट- स्टाॅप, कीलेस एंट्री, ऑटो एसी, 7.0 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
2024 Tata Tigor Car Safety Features
इस फोर व्हीलर कार में आपको पैसेंजर सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयर बैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स (स्टैंडर्ड) दिए गए हैं। नए सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस फोर व्हीलर कार में अब टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) भी मिलते हैं।
2024 Tata Tigor Car Comparison
टाटा मोटर्स की इस फोर व्हीलर कार का मुकाबला Maruti Suzuki Dzire Car, Hyundai Aura Car और Honda Amaze Car से किया गया है।
2024 Tata Tigor Car Price
आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। टाटा मोटर्स की इस फोर व्हीलर कार की कीमत की बात करें, तो इस कार की कीमत 6.30 लाख रुपए से शुरू होती है , और 9.55 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है।