Luxury Interior or Powerful Engine के साथ Market में तहलका मचाने आ गयी Tata Safari, देखें कीमत

Tata Safari car

अगर आप भी कम कीमत में शानदार Car खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए Tata Safari बेहतरीन विकल्प होने वाली है। जो कम बजट में शानदार लुक, लग्जरी फीचर और बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में पूरी तरह सक्षम है।

Tata Safari Car Variants

आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को चार वेरिएंट्स – स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और अंकप्लिश्ड में लॉन्च किया है।

Tata Safari Car Colour Option 

आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को 7 कलर ऑप्शन – काॅस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सफायर, स्टारडस्ट ऐश, स्टेलर फ्रॉस्ट, ओबेरॉन ब्लैक, सुपरनोवा कॉपर और लूनार स्लेट में उपलब्ध किया है।

Tata Safari Car Features

Tata Safari

अगर इस फोर व्हीलर कार के फीचर्स की बात की जाए तो इस फोर व्हीलर कार में आपको वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 12.3 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इस फोर व्हीलर कार में मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल जोन ऑटोमेटिक AC, पैनोरमिक समरूप, वेंटीलेटर फ्रंट सीट, एयर प्योरि फायर, ड्राइवर सीट जैसे शानदार फीचर्स सामिल किए गए है।

Tata Safari Car Boot Space

जब आप इस फोर व्हीलर Car की थर्ड रो सीट को फोल्ड करेंगे, तब आपको इसमें 420 लीटर का Boot Space देखने को मिलेगा। वहीं सेकेंड रो सीट को फोल्ड करने के बाद 827 लीटर का Boot Space देखने को मिल जाता है।

अधिकारिक साइट – Check kare car details on official site

Tata Safari Car Engine or Transmission

Tata Safari

आपको टाटा सफारी में 170 पीएस और 350 NM का टॉक देने वाला 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चाॅइस दी गई है।

Tata Safari Car Mileage

अगर हम इस फोर व्हीलर Car के माइलेज की बात करें तो इस फोर व्हीलर Car में आपको शानदार माइलेज देखने को मिल जायेगा।

० मैनुअल – 16.30 किलोमीटर प्रति लीटर

० ऑटोमेटिक – 14.50 किलोमीटर प्रति लीटर

शानदार लुक्स और दमदार इंजन के साथ तहलका मचाने आ गयी, Hyundai Exter Car किफायती कीमत के साथ, अभी खरीदें

Tata Safari Car Safety Features

आपको बता दें कि इस फोर व्हीलर कार में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग (6 एयरबैग स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, और इसमें अब अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर्स भी शामिल कर दिया गया है।

Tata Safari Car Comparison

Tata Safari

टाटा सफारी कार का मुकाबला MG Hector Plus, Hyundai Alcazar and Mahindra XUV 700 से किया गया है।

Tata Safari Car Price

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। टाटा सफारी कार की कीमत की बात करें तो इस फोर व्हीलर कार की कीमत 16.19 लाख रुपए से 27.34 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक बताई जा रही है।

यह भी पढ़े- Nexon का जलवा खत्म करने आ गयी luxury Features और शक्तिशाली इंजन वाली Tata Harrier, कम बजट के साथ

Tata Safari Car EMI Plans

आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को EMI के रूप में भी उपलब्ध किया है, तो आप इस फोर व्हीलर कार को EMI की आसान किस्तों के रूप में भी खरीद सकते हैं।

Leave a Comment