Fortuner को टाटा बोलने आ रही है, भारत में luxury Features वाली 2025 Ford Everest Car, देखिए कीमत और शानदार इंजन के साथ

2025 Ford Everest Car

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Ford एंडेवर कार को कुछ अंतरराष्ट्रीय Market में Everest नाम से भी जाना जाता है, हाल ही में इस फोर व्हीलर कार को India में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसके बाद यह फोर व्हीलर कार काफी चर्चाओं में हैं, और कुछ रिपोर्ट में तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि Ford Company फिर से Indian Market में अपनी कारें लॉन्च करेंगी।

2025 Ford Everest Car Back Design

2025 Ford Everest Car

Ford Everest Car में पीछे की तरफ पतली एलईडी टेललाइटें दी गई है। जो एक ग्लोसी ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्टेड है। जिस पर प्लैटिनम नाम लिखा हुआ है। इस फोर व्हीलर कार में एवरेस्ट (Everest) नाम की बैजिंग को टेलगेट के नीचे बाई तरफ पोजीशन किया गया है।

2025 Ford Everest Car Engine 

2025 Ford Everest Car

फिलहाल, Ford Company ने इस बात का खुलासा नहीं किया है, कि India में Everest SUV का कौन सा वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा। कंपनी कई डीजल इंजन ऑप्शन के साथ SUV की बिक्री करती है। Ford Everest Car में 2.0 लीटर सिंगल टर्बो, 2.0 एल ट्विन टर्बो और 3.0 लीटर V6 डीजल इंजन की पावर दी गई है।

Ford Everest Car में ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड मैनुअल या 10 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की सुविधा देखने मिल सकती है। इंजन ऑप्शन के अनुसार Ford Everest कार को 2 व्हील या 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।

2025 Ford Everest Car Front Design

2025 Ford Everest Car

Ford Everest Car का आगे का लुक काफी मस्क्युलर रखा गया है, और इसके लिए इस कार में बड़ी ग्रिल दी गई है। जिसके बीच में ड्यूल क्रोम बार दी गई है, जो दोनों ओर लगे हेडलैंप्स से कनेक्टेड है। इस कार में सी शेप वाले ड्यूल बेरल प्रोजेक्ट हेडलैंप्स, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ दिए गए हैं।

इस कार का आगे वाला बंपर काफी स्टाइलिश है, जिसके साथ बड़ी सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है, जो इस कार को रग्ड लुक दे रही है। इसके बोनट के नीचे वाले पोर्शन पर प्लेटिनम वेरिएंट की ब्रांडिंग की गई है। जिससे पता चलता है, कि यह एसयूवी का टॉप मॉडल है।

2025 Ford Everest Car Comparison

India में Ford Everest Car का मुकाबला – स्कोडा कोडियाक, एमजी ग्लोस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी शानदार 7 सीटर SUV से होगा।

अधिकारिक साइट – Check kare car details on official site

2025 Ford Everest Car Features

2025 Ford Everest Car

Ford Company ने इस कार में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम दी है, जो इस कार के केबिन को प्रीमियम फील देती है। इस कार का डैशबोर्ड काफी माॅडर्न नजर आता है, जिस पर वर्टिकल एसी वेंट्स और बड़ी वर्टिकल ओरिएंटेड स्क्रीन दी गई है। इसके फीचर्स की बात करें तो इस कार में 12 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी और 12.4 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, ड्यूल जोन एसी, 12 स्पीकर बैंग एंड ओल्फसन साउंड सिस्टम, पावर्ड टेलगेट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है।

2025 Ford Everest Car Safety Features

Ford Company ने पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार में 9 एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके चलते रोड ऐज डिटेक्शन के साथ लैन कीपिंग सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग फंक्शन भी मिलते हैं।

2025 Ford Everest Car Boot Space

2025 Ford Everest Car

Ford Company ने इस फोर व्हीलर कार में 259 लीटर का शानदार बूट स्पेस दिया है, जिसे थर्ड रो की सीटों को फोल्ड करके 898 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़े- MG Company ने भारत में लॉन्च की MG 5 EV Car, देखिए कीमत और रेंज, luxury Features के साथ

2025 Ford Everest Car Price

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Ford Everest कार India में लाॅन्च होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन अगर इस कार को India में पेश किया जाता है, तो यह 2025 में आ सकती है। इस फोर व्हीलर कार की शुरुआती कीमत 50 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू हो सकती है।

Leave a Comment