2025 MG Cyberster EV Car
इस बार ऑटो एक्सपो 2025 में एमजी कंपनी ने देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster EV को लोगों के लिए लॉन्च कर दिया है। दो डोर और दो सीट वाली इस कन्वर्टिबल स्पोर्ट कार को ऑटो एक्सपो में बेहद पसंद किया गया है। एमजी कंपनी की इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की न सिर्फ डिजाइन ब्यूटीफुल है, बल्कि इस कार की स्पीड और ड्राइविंग रेंज भी काफी कमाल की है।
JSW-MG मोटर इंडिया में चल रहे ऑटो एक्सपो 2025 में साइबरस्टर की प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा की गई है। एमजी कंपनी ने यह भी कहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार की आधिकारिक बुकिंग मार्च में शुरू होगी। MG Cyberster EV कार को विशेष रूप से एमजी सिलेक्ट डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा और इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है, तो आइए जानें (न्यू एमजी साइबरस्टर ईवी कार) कैसी है।
2025 MG Cyberster EV Car Variants
2 डोर वाली एमजी साइबरस्टर ईवी के तीन वेरिएंट्स है – ग्लेमर एडिशन, स्टाइल एडिशन और पायनियर एडिशन।
2025 MG Cyberster EV Car Features
एमजी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन सेटअप (दो 7 इंच और एक 10.25 इंच डिस्प्ले) और एसी कंट्रोल्स के लिए टच इनेबल स्क्रीन दी गई है। इस कार में इलेक्ट्रिक ओपन और फोल्डेबल सॉफ्ट रूफ, मसाज फंक्शन के साथ 6 तरह इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली हीटेड सीटें और 8 स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम जैसे लग्जरी फीचर्स भी दिए हैं।
2025 MG Cyberster EV Car Colour Options
एमजी कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया है जो कि कुछ इस प्रकार है- डायमंड रेड, इंका येलो, आइवरी व्हाइट और एंडीज ग्रे है।
2025 MG Cyberster EV Car Dimension
इस इलेक्ट्रिक कार के डाइमेंशन की बात करें, तो एमजी कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार की लम्बाई 4535 एमएम, चौड़ाई 1913 एमएम और व्हीलबेस 2690 एमएम है।
2025 MG Cyberster EV Car Battery Pack OR Range
अब हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार के बैटरी पैक और रेंज के बारे में बताने वाले हैं। भारतीय बाजार में आने वाली एमजी साइबरस्टर ईवी में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी, जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 510 पीएस और 725 एनएम हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार में 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जायेगा, जिसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 443 किलोमीटर तक होगी। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एमजी साइबरस्टर में रियर-एक्सल माउंटेड मोटर भी दी गई है, जिसका पावर आउटपुट 340 पीएस और 475 एनएम है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड की बात करें तो यह कार महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
2025 MG Cyberster EV Car Safety Features
एमजी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर कार में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर माॅनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।
2025 MG Cyberster EV Car Comparison
मुकाबले की बात करें तो भारत में एमजी कंपनी ने एमजी साइबरस्टर ईवी कार का मुकाबला सीधे तौर पर किसी भी कार से नहीं किया है, हालांकि आप इस इलेक्ट्रिक कार को बीएमडब्ल्यू जेड4 रोडस्टर के इलेक्ट्रिक विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।
2025 MG Cyberster EV Car Price
हालांकि भारतीय बाजार में लॉन्च से पहले एमजी साइबरस्टर ईवी की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, परंतु माना जा रहा है कि इसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू की जा सकती है, माना जा रहा है कि एमजी कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 70 से 80 लाख रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत में लॉन्च कर सकती हैं।