WhatsApp Icon

2025 MG Majestor Car: 40 लाख में Toyota Fortuner का भौकाल खत्म करने आ रही है, देखिए Luxury Features

Published On:
Follow Us

2025 MG Majestor Car- भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एमजी कंपनी ने अपनी एमजी मैजेस्टर कार को शोकेस किया है। एमजी कंपनी की इस शानदार एसयूवी को Gloster के फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर देखा जा सकता है।  एमजी कंपनी का कहना है कि, ये फ्लैगशिप माॅडल कंपनी की ग्लोस्टर रेंज में टॉप वेरिएंट होगा। एमजी कंपनी की इस फोर व्हीलर कार का बोल्ड डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स सीधे तौर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर के टक्कर देता है।

आइए जानते हैं क्या कुछ खास इस एसयूवी कार में देखने को मिल रहा है और साथ ही जानते हैं 2025 MG Majestor Car को किस कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोर व्हीलर कार के पावरफुल इंजन, लग्जरी फीचर्स, डिजाइन और कीमत की पूरी जानकारी देने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

लग्जरी फीचर्स से लैस

शानदार फीचर्स की बात करें तो एमजी कंपनी ने अपनी इस सेगमेंट वाली कार में एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। 2025 MG Majestor Car में वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल करप्ले कनेक्टिविटी, 8 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, हेंड्स-फ्री-टेलगेट, रेन-सेंसिंग वाइपर और 3 जोन ऑटोमेटिक एसी जैसे लग्जरी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

2025 MG Majestor Car

शानदार डिजाइन

एमजी कंपनी ने 2025 MG Majestor Car का डिजाइन बोल्ड और स्पोर्टी बनाया है। इस फोर व्हीलर कार में काफी अच्छा स्पेस भी दिया गया है। इस फोर व्हीलर कार का इंटीरियर आपको दीवाना बना लेगा। इस कार में बहुत सारे लग्जरी फीचर्स भी दिए गए हैं, जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।

पावरफुल इंजन

अब हम आपको बताने वाले हैं 2025 MG Majestor Car में मिलने वाले इंजन के बारे में तो 2025 एमजी मैजेस्टर कार में MG Gloster वाला इंजन विकल्प देखने को मिल सकता है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है-

2-लीटर डीजल टर्बो इंजन में (161 पीएस और 373.5 एनएम) के साथ टू-व्हील-ड्राइव दिया जा सकता है, इस कार में 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स देखने को मिल सकता है।

2-लीटर डीजल ट्विन टर्बो इंजन में (215.5 पीएस और 478.5 एनएम) के साथ 4-व्हील-ड्राइव दिया जा सकता है। इस कार में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है।

सेफ्टी फीचर्स का पूरा ध्यान रखा गया है

एमजी कंपनी ने 2025 MG Majestor Car में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस फोर व्हीलर कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, फाॅरवर्ड कोलिशन वार्निंग और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

2025 MG Majestor Car

जबरदस्त मुकाबला देखें

अगर एमजी कंपनी की 2025 MG Majestor Car को 40 लाख रुपए से 45 लाख रुपए तक के इस प्राइस रेंज में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया तो इस कार का सीधे तौर पर मुकाबला – टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडिएक कार से टक्कर हो सकती है।

कम बजट में खरीदें यह लग्जरी एसयूवी

एमजी कंपनी ने इस फोर व्हीलर कार को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। एमजी की 2025 MG Majestor Car की शुरुआती कीमत 40 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू हो सकती है, तो वही इस फोर व्हीलर कार के टाॅप वेरिएंट के लिए लगभग 45 लाख रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने पड़ सकते हैं। एमजी कंपनी की यह शानदार कार अपने लुक के कारण सबसे अलग नजर आती है। यह फोर व्हीलर कार सबको अपनी ओर आकर्षित करती है। एमजी की यह कार आपको और आपके परिवार को बेहद पसंद आयेगी।

यह भी पढ़े- 29 km माइलेज के साथ, Toyota Raize बाजार में Punch को टक्कर देने आई, कम कीमत और लग्जरी फीचर्स के साथ

डिस्क्लेमर– यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी और Car की उपलब्ध विशेषताओं के आधार पर लिखा गया है। किसी भी वाहन को खरीदने से पहले संबंधित कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से जानकारी जरूर प्राप्त करें। Car की कीमतें समय और स्थान के अनुसार बदल सकती हैं।

author

Himanshu kushwaha

मेरा नाम हिमांशु है। मैंने बी.ए. से स्नातक की डिग्री ली है हाल ही में मैंने बिजनेस मैनेजमेंट में इंटर्नशिप की है। Drives Alerts के लिए ऑटोमोबाइल ख़बरों के साथ-साथ मैं कई कैटेगरी में भी लेखन करता हूँ। और मैं पाठकों को रोचक व सटीक जानकारी देना चाहता हूँ।

For Feedback - threekushwaha@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel