WhatsApp Icon

लोगों में बढ़ता ही जा रहा है Maruti Brezza Car का क्रेज : क्या वाकई Maruti Brezza रोड ट्रिप के लिए हैं बेहतर पेट्रोल SUV ??

Published On:
Follow Us

Maruti Brezza Car Price

Maruti Brezza Car की कीमत 8.34 लाख रुपए से शुरु होती है और Maruti Brezza टॉप मॉडल की कीमत 14.14 लाख रुपए है। मारुति ब्रेजा 15 वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें मारुति ब्रेजा एलएक्सआई बेस मॉडल है। Maruti Brezza जेडएक्सआई प्लस ऑटोमेटिक ड्यूयल टोन टॉप मॉडल है।

Maruti Brezza Car Performance

Maruti Brezza Car के माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन 360 डिग्री व्यू पार्किंग कैमरे ने नयी Maruti Brezza को अलग सेगमेंट में उभार कर रख दिया है। ऑटो जर्नलिस्ट Ankit Dubey Ji ने इस गाड़ी के साथ यात्रा पूरी की और इस पूरे सफर में Maruti Brezza से किस तरह performance मिली वो आपको इस रिव्यू में बताया जाएगा।

Maruti Suzuki के लिए साल 2022 काफी बेहतर रहा है। कंपनी ने इस साल 5 नयी कारें लॉन्च की है कंपनी ने Maruti Baleno से शुरुआत की फिर Maruti Brezza, XL6, Alto और Grand Vitara से साल का अंत किया। सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की बात की जाए तो उनमें भी मारुति सुजुकी की सफलता सबसे ऊपर देखी जाती है और टॉप 3 मे Maruti Brezza का नाम अक्सर देखने को मिलता ही है।

Maruti Brezza Car Engine

Maruti Brezza सिर्फ 2 ट्रांसमिशन और 1 इंजन के साथ आती है। इस सेगमेंट मे सभी पॉपुलर कंपनियां की कारें उपलब्ध है। Hyundai Venue , Kia Sonet, Mahindra XUV300 और Tata Nexon जैसी कारें डीजल,पेट्रोल इंजन के साथ विभिन्न गियरबॉक्स में मौजूदा हालात में उपलब्ध है।

Maruti Brezza Car

Maruti Brezza जो कि सिर्फ 1 इंजन के साथ आने वाली बाकी सभी गाड़ियों को किस प्रकार टक्कर पे टक्कर देती हुई दिखाई पड़ रही है। Maruti Brezza ने सबसे ज्यादा बिकने वाली सूची में एक नया मुकाम हासिल किया है। अब मै आपको अपने सफर की ओर ले चलता हूं, जो कि मैंने Maruti Brezza की सहायता से तय किया है, तो शुरू करते हैं।

मारूति कार Enjoyment

Maruti Brezza Car से एक Side से मिनिमम 400 किलोमीटर से अधिक की यात्रा, पहाड़ों की चढ़ाई, रात का कोहरा, और बेकार रास्तों पर Maruti Brezza में बैठे 3 लोग और बहुत भर-भर के बैग में सामान के साथ, आप खुद ही सोच सकते हो कि इस पूरे सफर में हमने गाड़ी के साथ हर तरह के टेस्ट को आज़माया है। Maruti Brezza Car में अगर आपका चार-पांच लोगों का परिवार पहाड़ों पर रोड ट्रीप के लिए जाता है। तो उसे किस तरह की एंजॉयमेंट मिलने वाली है,

आईए जानते हैं, जनवरी महीने का अंत, रात में बढ़ता कोहरे का कहर और Maruti Brezza संग 3 लोग। रात में यात्रा करना थोड़ा रिस्क से भरा हुआ था, तो रिस्क को देखते हुए हमने सोचा कि सुबह निकला जाए, तो हम निकल पड़े सुबह 5 बजे। कोहरे ने हमारा रास्ता रोका लेकिन, Maruti Brezza की फाॅग लाइट्स ने हमारा बहुत साथ दिया और पूरे फोकस के साथ लगातार 2 घंटे कोहरा को पीछे छोड़कर हम आगे बढ़ गए।

गति धीमी थी लेकिन किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। सुबह की पहली किरण के साथ हम पहुंचने वाले थे नैनीताल , यहां Maruti Brezza की हैंडलिंग ने हमें बहुत खुश किया, साथ ही साथ ब्रेकिंग भी जबरदस्त देखने को मिली और चढ़ाई को देखते हुए इंजन में पावर की कोई कमी महसूस नहीं हुई। यहां माइलेज की थोड़ी कमी महसूस हुई। हालांकि, हाईवे पर जहां हमें 15-16 kmpl तक माइलेज मिला। वही पहाड़ों की चढ़ाई पर हमें 11-12 kmpl तक मिलने लगा।

सिटिंग कैपेसिटी और फीचर्स

Maruti Brezza Car की सीटें बहुत आरामदायक है।3 लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। और स्पेस में तो नयी Maruti Brezza Car के 360 डिग्री कैमरे ने हमारी कई बार मदद की, आप सभी लोग जानते ही होंगे कि सकरी सड़कें और दो तरफा रोड पर गाड़ी चलाते हुए 360 डिग्री कैमरा व्यू गाड़ी में मिल जाए तो गाड़ी चलाना कितना आसान हो जाता है, और साथ ही साथ कैमरे की क्वालिटी इतनी ज्यादा अच्छी है कि आपको दिन के अलावा रात के समय में भी बहुत जबरदस्त क्वालिटी देखने को मिलती है।

जबरदस्त एक्सपीरियंस

Maruti Brezza Car वाकई आपको एक ऐसा अनुभव देती है, जो आपको इस सेगमेंट की किसी और गाड़ी में देखने को नहीं मिल पाएगा। साथ ही साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ भी गाड़ी में देखने को मिलता है। अगर आप गाड़ी के चारों विंडो को बंद करके पहाड़ों की ताजा हवा का आनन्द लेना चाहते हैं, तो सनरूफ आपकी बहुत मदद कर सकता है हालांकि, चलती गाड़ी में इससे बाहर निकलना आपके लिए बेकार साबित हो सकता है।

Maruti Brezza Car

राइड क्वालिटी

इस रास्तों में हम तीनों लोगों को गाड़ी की राइड क्वालिटी जांचने का मौका मिला। यकीन मानिए Maruti Brezza Car की राइड क्वालिटी आप सभी को वाकई बहुत पसंद आने वाली है, हम तीनों लोगों को पूरी ट्रिप में किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा और आराम से ऊबड़-खाबड़ रास्तों को हमने आसानी से पार कर लिया।

शानदार रेंज

हिसाब लगाया जाए तो 800 किलोमीटर की ड्राइव के बाद हमें लगभग 14.9 kmpl का माइलेज Maruti Brezza Car से मिला। और साथ ही साथ 360 डिग्री व्यू पार्किंग कैमरे ने Maruti Brezza Car को सेगमेंट में अलग निखार कर रख दिया है। हेड-अप डिस्प्ले की सहायता से आपका ध्यान पूरी तरह रास्ते पर ही रहता हैं।

यह भी पढ़े- 490 KM की शानदार रफ़्तार के साथ लॉन्च हुई 2025 Hyundai Kona Electric Car, Powerful Engine और लग्जरी फीचर्स के साथ देखें कीमत

डिस्क्लेमर– यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी और Car की उपलब्ध विशेषताओं के आधार पर लिखा गया है। किसी भी वाहन को खरीदने से पहले संबंधित कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से जानकारी जरूर प्राप्त करें। Car की कीमतें समय और स्थान के अनुसार बदल सकती हैं।

author

Himanshu kushwaha

मेरा नाम हिमांशु है। मैंने बी.ए. से स्नातक की डिग्री ली है हाल ही में मैंने बिजनेस मैनेजमेंट में इंटर्नशिप की है। Drives Alerts के लिए ऑटोमोबाइल ख़बरों के साथ-साथ मैं कई कैटेगरी में भी लेखन करता हूँ। और मैं पाठकों को रोचक व सटीक जानकारी देना चाहता हूँ।

For Feedback - threekushwaha@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel