Toyota Hyryder Mini Fortuner Car
Scorpio को टक्कर देने आ गयी, Toyota Hyryder की New Mini Fortuner लग्जरी Features के साथ 7-सीटर सेगमेंट वाली कार ।
Indian Market में इन दिनों धांसू लुक वाली फोर व्हीलर कार की डिमांड बहुत अधिक बढ़ती जा रही है। ऐसे में Toyota Company ने कुछ ही समय पहले अपने ग्राहकों के लिए Indian Market में एक धांसू Toyota Hyryder Mini Fortuner Car लॉन्च की है। आपको बता दें कि इस फोर व्हीलर कार को Indian Market में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
Toyota Hyryder Mini Fortuner Car Engine
क्या आपको पता है, Toyota Hyryder Mini Fortuner Car में दो खास प्रकार के इंजन उपलब्ध कराये गए हैं। जिसमें पहले नंबर पर 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। जो 103 HP की पावर और 137 NM का टॉक जनरेट करने में सहायक होगा।
वहीं पर हम आपको बताने वाले हैं, दूसरे इंजन के बारे में तो इस फोर व्हीलर कार में आपको 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। जो 115 HP जनरेट करने में सक्षम होगा। यह 200 किलो ग्राम की पावर और 141 NM का टॉक जनरेट करने में सहायक होगा। और साथ ही साथ Toyota Hyryder Mini Fortuner Car में आपको 19.39-27.96 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है। इस फोर व्हीलर कार में आपको बहुत दमदार इंजन परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है।
Toyota Hyryder Mini Fortuner Car Luxury Features
Toyota Hyryder Mini Fortuner Car में आपको बहुत सारे एडवांस लग्जरी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। जो इस फोर व्हीलर कार में आपको 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राॅइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक और 6 ईयर बैग,ईबीडी के साथ एबीएस, टायर दबाव निगरानी आदि सेफ्टी और लग्जरी फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। इस फोर व्हीलर कार में आपको बहुत सारे एडवांस लग्जरी फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Toyota Hyryder Mini Fortuner Car Price
Toyota Hyryder Mini Fortuner Car की कीमत की बात की जाए तो यह फोर व्हीलर कार बजट के मामले में भी काफी कम कीमत में उपलब्ध है। Company ने इस फोर व्हीलर कार को अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग कीमत पर लॉन्च किया है।
आपको बता दें कि Toyota Hyryder Mini Fortuner Car की Indian Market में कीमत 11.14 लाख रुपए से शुरू होती है। और इस फोर व्हीलर कार की टॉप मॉडल की कीमत 20.19 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक बताई जाती है।
Toyota Hyryder Mini Fortuner Car EMI Plans
आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को EMI के रूप में भी लॉन्च किया है। तो आप इस फोर व्हीलर कार को कम बजट में EMI के रूप में भी खरीद सकते हैं।