डुकाटी की नई बाइक Ducati Hypermotard 950 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और शक्तिशाली इंजन के साथ फीचर्स

आपको बता दें, कि सुपर बाइक बनाने वाली कंपनी Ducati ने भारतीय बाजार में अपनी डुकाटी Hypermotard 950 मोटर साइकिल को लॉन्च कर दिया है। Ducati Hypermotard 950 मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपए निर्धारित की गई है। आपको बता दें, कि Ducati Hypermotard 950 मोटर साइकिल एक ट्विन सिलेंडर इंजन से ऑपरेट होती है जिसमें 9,000 आरपीएम पर 114 एचपी की पावर जनरेट होती है। कंपनी ने इस मोटर साइकिल में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.5 लीटर की दी हुई है।

ducati-hypermotard-950

यह शानदार मोटर साइकिल आपको बेहद पसंद आने वाली हैं। यह मोटर साइकिल आपको काफी कम कीमत और शानदार इंजन के साथ देखने को मिल जाती है। कंपनी ने इस मोटर साइकिल में कुछ ऐसे फीचर्स को शामिल किया है। जो कि अब तक किसी भी टू व्हीलर कंपनी ने अपने किसी भी मॉडल में इस्तेमाल नहीं किया है। अब हम आपको डुकाटी कंपनी की इस मोटर साइकिल के पावरफुल इंजन, एडवांस्ड फीचर्स, शानदार माइलेज और वेरिएंट तथा कीमत के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

अधिकारिक साइट पर जाएं- Check kare car details on official site

शानदार वेरिएंट्स के साथ खरीदें

ducati-hypermotard-950

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल को केवल दो वेरिएंट्स में ही लॉन्च किया है। Hypermotard 950 RVE मोटर साइकिल की कीमत 13.99 लाख रुपए से शुरू होती है। और Hypermotard 950 SP मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 16.24 लाख रुपए है।

यह भी पढ़े- शानदार सस्पेंशन और ब्रेक्स के साथ खरीदें BMW F 850 GS Bike, देखिए Luxury Features और कीमत

पावरफुल इंजन और ट्रांसमिशन देखें

अब हम आपको बताने वाले हैं इस मोटर साइकिल के इंजन के बारे में, तो Ducati Hypermotard 950 मोटर साइकिल में 937 सीसी लिक्विड कूल्ड टेस्टास्ट्रेटा एल-ट्विन इंजन दिया गया है। इस मोटर साइकिल का पावर आउटपुट 114 पीएस का हैं। जो कि 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर साइकिल में 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ स्लिपर एंड सेल्फ सर्वो वेट मल्टी प्लेट क्लच दिया गया है। कंपनी ने इस मोटर साइकिल में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.5 लीटर की दी हुई है। इस मोटर साइकिल का डिजाइन आपको बेहद पसंद आने वाला है।

ducati-hypermotard-950

जबरदस्त सस्पेंशन और ब्रेक्स के साथ खरीदें

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल में फ्रंट पर 45 मिलीमीटर के फुल एडजेस्टेबल फोर्क सस्पेंशन दिए हैं। जबकि इस मोटर साइकिल के रियर साइड पर फुल एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन भी देखने को मिल जाते हैं। कंपनी का कहना है, कि डुकाटी Hypermotard 950 मोटर साइकिल में दो राइडिंग मोड दिए गए हैं। ट्रैक और ट्विस्टिंग रोड के लिए स्पोर्ट मोड और शहर के बीच चलाने के लिए टूरिंग मोड दिए गए हैं। जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं। राइडिंग के लिए इस मोटर साइकिल में 17-इंच व्हील लगे हुए हैं। जिनमें पिरेली डायब्लो रोस्सो रेडियल टायर्स चढ़े हुए हैं।

ducati-hypermotard-950

लग्जरी फीचर्स देखकर हो जाओगे हैरान

अब हम आपको बताने जा रहे हैं इस मोटर साइकिल में मिलने वाले फीचर्स के बारे में, तो कंपनी ने इस मोटर साइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, बॉडी ग्राफिक्स, पास स्विच, राइडिंग मोड और क्विक शिफ्टर जैसे एडवांस फीचर्स दिए हैं। यह मोटर साइकिल आपको बेहद पसंद आने वाली है।

ducati-hypermotard-950

डुकाटी कंपनी ने कम कीमत पर किया लाॅन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि डुकाटी कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपए निर्धारित की गई है। जो कि 16.24 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है। आपको बता दें, कि Ducati Hypermotard 950 फन के साथ-साथ एक शानदार मोटर साइकिल है। और यह अपने राइडर्स को एक नया रोमांच देती हैं। इस मोटर साइकिल का डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है, कि तेज रफ्तार के बाद भी राइडर का पूरा कंट्रोल बाइक पर रहता हैं।

मात्र 15 लाख रुपए में खरीदें luxury Features से भरपूर कार Ducati Super Sport 950, देखिए तस्वीरें और कीमत

Leave a Comment