New Hyundai Alcazar Facelift Car
हम आपके लिए Hyundai Company की तरफ से आने वाली शानदार फोर व्हीलर कार की जानकारी देने आ गए हैं। जो की Market में बहुत तेजी से लोगों की पसंद बनती जा रही है। और आपको बता दें कि यह फोर व्हीलर कार युवाओं द्वारा खूब खरीदी जा रहा है। क्योंकि इस फोर व्हीलर कार में आपको बहुत आकर्षक डिजाइन और लग्जरी फीचर्स व दमदार माइलेज देखने को मिल जाता है। तो चलिए इस फोर व्हीलर कार के बारे में और भी खोज बीन की जाए।
New Hyundai Alcazar Facelift Car Engine
New Hyundai Alcazar Facelift Car के इंजन क्षमता की बात की जाए तो आपको बता दें, कि Hyundai Company की ओर से आने वाली यह New फोर व्हीलर Car आपको 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ देखने को मिल जाती है। इस फोर व्हीलर कार की पावर की बात करें तो यह 160 ब्रेक हाॅर्स और पावर के साथ देखने को मिल जाती है।
आपको इस फोर व्हीलर कार में 253 न्यूटन मीटर की क्षमता देखने को मिल जाती है। और साथ ही साथ इस फोर व्हीलर कार में आपको दूसरा इंजन भी देखने को मिल जाता है। जो की 1.5 लीटर का डीजल इंजन होता है। और अगर इसकी परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसकी परफॉर्मेंस आपको जबरदस्त देखने को मिल जाती है। क्योंकि दोनों ही इंजन मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराए गए हैं।
New Hyundai Alcazar Facelift Car Features
अगर हम Hyundai Company की तरफ से आने वाली New Hyundai Alcazar Facelift Car के फीचर्स की बात करें, तो इस फोर व्हीलर कार में आपको लग्जरी इंटीरियर देखने को मिलता है। और इस फोर व्हीलर कार में आपको 10.5 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, पहले दो रो में वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लू लिंक कनेक्टिविटी देखने को मिल जाता है।
अधिकारिक साइट पर जाएं- Check kare car details on official site
इसमें केवल दो Adas फिजिक्स का लाभ आपको देखने को मिलता है। और इस फोर व्हीलर कार में आपको वेंटिलेटर सीट्स और ड्यूल जाॅन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे कई सारे लग्जरी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
24 KMPL माइलेज के साथ Launch हुईं Tata Nexon SUV, Luxury Features, powerful इंजन के साथ
New Hyundai Alcazar Facelift Car Price
अब अगर हम New Hyundai Alcazar Facelift Car की कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि New Hyundai Alcazar Facelift एक SUV है। यह फोर व्हीलर कार भारत में सितंबर 2024 में लॉन्च की गई है। Company ने इस फोर व्हीलर कार को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है।
आपको बता दें कि New Hyundai Alcazar Facelift Car की कीमत 17.00 लाख रुपए से 22.00 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक बताई जा रही है।
यह भी पढ़े- MG Motor ने भारत में लॉन्च किया है 460 KM रेंज वाली MG WINDSOR EV , जानिए शानदार फीचर्स और कीमत
New Hyundai Alcazar Facelift Car Comparison
आपको बता दें कि यह फोर व्हीलर कार Tata जैसी फोर व्हीलर गाड़ियों को टक्कर देगी।
अगर आप भी एक शानदार और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली फोर व्हीलर कार खरीदना चाहते हो तो यह फोर व्हीलर कार आपको और आपके परिवार को बहुत पसंद आने वाली कारों में से एक शानदार फोर व्हीलर कार है।
New Hyundai Alcazar Facelift Car EMI Plans
Company ने इस फोर व्हीलर कार को EMI के रूप में भी उपलब्ध किया है, तो आप इस फोर व्हीलर कार को EMI की आसान किस्तों के रूप में भी खरीद सकते हो।
यह भी पढ़े- 35 KMPL माइलेज के साथ लॉन्च हुई Tata Nexon CNG, 360 डिग्री कैमरा, शक्तिशाली इंजन के साथ