WhatsApp Icon

Mahindra Thar Roxx: सिर्फ 12.99 लाख में, 10.25 इंच डिस्प्ले और दमदार इंजन देखिए Luxury Features

Published On:
Follow Us

Mahindra Thar Roxx- Indian Market में Thar लोगों की एक बहुत ही लोकप्रिय एडवेंचर SUV है। Mahindra Thar Roxx Car को इसकी दमदार क्षमताओं के लिए पसंद किया गया है। आपको बता दें कि Mahindra Company ने अपनी नई Thar Roxx को लॉन्च करने का फैसला किया है। यह फोर व्हीलर कार 5-डोर वाली कार है। यह फोर व्हीलर कार प्रक्टिकलिटी और ऑफ रोड क्षमता दोनों के मेल के साथ देखने को मिल जाएंगी।

लग्जरी फीचर्स

अगर हम बात करें Mahindra Thar Roxx कार के लग्जरी फीचर्स कि तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फोर व्हीलर कार में आपको 10.25 इंच डिस्प्ले (एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्लेऔर दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम) पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटर फ्रंट सीट, नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी लाइट्स और बेहतरीन बूट स्पेस और आकर्षक डिजाइन के साथ ही केबिन में ज्यादा स्पेस, बेहतर लेग रूम और हेड रूम, इंफोटेनमेंट सिस्टम और वेंटिलेटर सीट्स, ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ समेत कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

अगर आप भी एक शानदार, लग्जरी फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली फोर व्हीलर Car खरीदना चाहते हो तो Mahindra Thar Roxx आपको और आपके परिवार को बहुत पसंद आने वाली कारों में से एक शानदार फोर व्हीलर कार है।

mahindra thar roxx

पावरफुल इंजन

अगर हम बात करें Mahindra Thar Roxx कार के पावरफुल इंजन की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस फोर व्हीलर कार में आपको पावर और एफिशिएंसी का शानदार कांबिनेशन देखने को मिल जाएगा। आपको बता दें कि इस फोर व्हीलर कार को पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों प्रकार के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

जिसमें से पहले विकल्प में आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस फोर व्हीलर कार में 150 एचपी की पावर और 350 Nm का टॉक जनरेट करता है। और वही इस फोर व्हीलर कार के 2 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाले विकल्प में आपको 160 एचपी की पावर और 330 Nm का टॉक जेनरेट करने की क्षमता देखने को मिल जाएगी। आपको बता दें कि दोनों इंजन के साथ 6 -स्पीड मैनुअल और 6- स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स को शामिल किया गया है।

क्यों खरीदें यह लग्जरी एसयूवी

Mahindra Thar Roxx भारत में लॉन्च हो चुकी है। Mahindra की Thar Roxx भारत के अंदर एक बहुत ही शानदार विकल्प के रूप में सामने आई है। इस फोर व्हीलर कार में आपको दमदार परफॉर्मेंस, शानदार डिजाइन और लग्जरी फीचर्स का दमदार मेल देखने को मिल जाता है। आपको बता दें कि इस फोर व्हीलर कार को 5 डोर के रूप में लॉन्च किया गया हैं। जिसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। Company का कहना है कि यह फोर व्हीलर कार 18 वेरिएंट में उपलब्ध है। आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है।

mahindra thar roxx

किफायती कीमत और ईएमआई प्लान्स

Mahindra Thar Roxx कार की कीमत की बात करें, तो आपको बता दें कि इस फोर व्हीलर कार की कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू होती है, और इस फोर व्हीलर कार के टॉप मॉडल की कीमत 22.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। आपको बता दें कि Mahindra Thar Roxx कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को EMI के रूप में भी उपलब्ध किया है, तो आप इस फोर व्हीलर कार को EMI की आसान किस्तों के रूप में खरीद सकते हो।

यह भी पढ़े- Hyundai Alcazar: 23KMPL माइलेज के साथ, Fortuner को टक्कर देने आ गई देखिए Luxury Features

डिस्क्लेमर– यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी और Car की उपलब्ध विशेषताओं के आधार पर लिखा गया है। किसी भी वाहन को खरीदने से पहले संबंधित कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से जानकारी जरूर प्राप्त करें। Car की कीमतें समय और स्थान के अनुसार बदल सकती हैं।

author

Himanshu kushwaha

मेरा नाम हिमांशु है। मैंने बी.ए. से स्नातक की डिग्री ली है हाल ही में मैंने बिजनेस मैनेजमेंट में इंटर्नशिप की है। Drives Alerts के लिए ऑटोमोबाइल ख़बरों के साथ-साथ मैं कई कैटेगरी में भी लेखन करता हूँ। और मैं पाठकों को रोचक व सटीक जानकारी देना चाहता हूँ।

For Feedback - threekushwaha@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel