हीरो कंपनी को बाय बाय बोलने आ गयी Bajaj Avenger Cruise 220 बाइक, जाने Variants और Price

Bajaj Avenger Cruise 220 Bike

बजाज कंपनी ने अपनी Bajaj Avenger Cruise 220 मोटर साइकिल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लाॅन्च कर दी है। कूजर मोटर साइकिल सेगमेंट में दोपहिया सेक्टर का एक पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें आने वाली मोटर साइकिलों को उनके जबरदस्त डिजाइन और पावरफुल इंजन के लिए पसंद किया जाता है। परंतु पसंद आने के बाद भी अधिकतर लोग इन मोटर साइकिलों को इनकी अधिक कीमत के चलते नहीं खरीद पाते हैं। अब चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि बजाज कंपनी ने अपनी इस Bajaj Avenger Cruise 220 मोटर साइकिल को ईएमआई पर उपलब्ध किया है, तो आप इस मोटर साइकिल को ईएमआई की आसान किस्तों के रूप में भी खरीद सकते हैं।

Bajaj Avenger Cruise 220 Bike Variants

भारतीय बाजार में Bajaj Company ने अपनी इस बजाज एवेंजर क्रूज 220 मोटर साइकिल को केवल एक ही वेरिएंट – बीएस 6 में उपलब्ध किया है।

Bajaj Avenger Cruise 220 Bike Luxury Features

Bajaj Avenger Cruise 220

अब हम आपको बताने वाले हैं बजाज कंपनी की इस मोटर साइकिल में मिलने वाले लग्जरी फीचर्स के बारे में, तो बजाज कंपनी ने अपनी इस बजाज एवेंजर क्रूज 220 मोटर साइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर व ट्रिप मीटर, को स्विंग सीट, हैलोजन हैडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और इस मोटर साइकिल में ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स ही शामिल किए गए है।

Bajaj Avenger Cruise 220 Bike Suspension OR Breaks

बजाज कंपनी ने अपनी इस क्रूजर मोटर साइकिल में फ्रंट पर डबल एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइट पर बजाज कंपनी की इस मोटर साइकिल में 5-स्टेप एडजेस्टेबल ट्विन शाॅक एब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। बजाज कंपनी की इस मोटर साइकिल में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए सिंगल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट पर 280 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। बजाज कंपनी की इस मोटर साइकिल में राइडिंग के लिए स्पोक व्हील्स लगें हुए हैं,जिस पर 90/90-17 (फ्रंट) और 130/90-15 (रियर) साइज के ट्यूबलैस टायर्स चढ़े हुए हैं।

Bajaj Avenger Cruise 220 Bike Engine OR Transmission

Bajaj Avenger Cruise 220

Bajaj Company की इस बजाज एवेंजर क्रूज 220 मोटर साइकिल में मिलने वाले इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो बजाज कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में 220 सीसी सिंगल सिलेंडर ऑइल कूल्ड इंजन दिया है। यह पावरफुल इंजन फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आता है। यह पावरफुल इंजन 19.3 पीएस की पावर और 17.55 एनएम का टाॅर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में इंजन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया है। बजाज कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में 13 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया है, जबकि इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 163 किलोग्राम है।

Bajaj Avenger Cruise 220 Bike Comparison

Bajaj Avenger Cruise 220

Indian Market में बजाज कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल का सीधा मुकाबला किसी भी मोटर साइकिल से नहीं किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप इस प्राइस रेंज में हीरो एक्सप्लस 200टी 4वी, टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और सुजुकी जिक्सर एस एफ जैसी मोटर साइकिल में खरीद सकते हैं।

Bajaj Avenger Cruise 220 Bike Price

अगर आप भी एक स्टाइलिश क्रूजर मोटर साइकिल खरीदना चाहते हैं परंतु आपके पास बजट नहीं हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। बजाज कंपनी ने भारत में अपनी कम बजट वाली Bajaj Avenger Cruise 220 मोटर साइकिल को लाॅन्च किया है। इस मोटर साइकिल की कीमत 1.43 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। बजाज कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को ईएमआई पर भी उपलब्ध किया है, तो आप इस मोटर साइकिल को ईएमआई की आसान किस्तों के रूप में भी खरीद सकते हैं।

Ducati Streetfighter V2 Bike की कीमत क्या है? Mercedes-Benz EQS: पावर और साइलेंस का ऐसा मेल, जो जिंदगी को बना दे खास New MG Windsor EV: लक्ज़री का नया नाम Tata Harrier SUV – नेताओं की पहली पसंद, Fortuner की छुट्टी! Toyota Glanza E CNG, देखिए Luxury Features और शानदार डिजाइन नई Lamborghini Urus SE हुई लॉन्च – देखिए Hybrid पावर के साथ मिल रहे हैं शानदार फीचर्स! नई महिंद्रा स्कॉर्पियो‑एन: ताक़त, स्टाइल और सुरक्षा का शानदार संगम