Indian Chief Bobber Dark Horse Bike
लग्जरी मोटर साइकिल निर्माता कंपनी (इंडियन मोटरसाइकिल्स) ने अपनी सबसे जबरदस्त इंजन परफॉर्मेंस वाली मोटर साइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल का नाम Indian Chief Bobber Dark Horse मोटर साइकिल रखा है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह मोटर साइकिल शानदार इंजन और लग्जरी फीचर्स से भरपूर है। इंडियन कंपनी ने इस मोटर साइकिल में दो राइडिंग मोड्स दिए हैं, जो आपको बेहद पसंद भी आने वाले हैं।
Indian Market में इंडियन कंपनी ने अपनी इंडियन चीफ बाॅबर डार्क हाॅर्स मोटर साइकिल को 22.82 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। अब हम आपको बताने वाले हैं इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में मिलने वाले सस्पेंशन और ब्रेक्स, पावरफुल इंजन, लग्जरी फीचर्स, वेरिएंट और कीमत के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं।
Indian Chief Bobber Dark Horse Bike Features
इंडियन कंपनी ने अपनी Indian Chief Bobber Dark Horse मोटर साइकिल में एबीएस, राइड मोड, कीलेस इग्निशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 12 वोल्ट चार्ज पोर्ट, रियर सिलेंडर डिएक्टिवेशन, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल/ब्रेक/टर्न सिग्नल लाइट जैसे फीचर्स स्टेंडर्ड दिए हैं। इसके अलावा इस मोटर साइकिल में क्रूज कंट्रोल, 4 इंच टच स्क्रीन जैसे फीचर्स भी मिलते है। इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में दो राइड मोड्स भी दिए हैं, जो – रेन, स्पोर्ट है। यह मोटर साइकिल आपको बेहद पसंद आने वाली है।
Indian Chief Bobber Dark Horse Bike Suspension OR Breaks
सस्पेंशन और ब्रेक्स की बात करें तो इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में आगे की तरफ 132 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया हैं, जबकि इस मोटर साइकिल में पीछे की तरफ 75 मिलीमीटर ड्यूल शाॅक सस्पेंशन (एडजेस्टेबल प्रीलोड के साथ) दिया गया है। इस मोटर साइकिल में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे की तरफ क्रमशः 300 मिलीमीटर सिंगल डिस्क ब्रेक्स दिया गया है। इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में अलाॅय व्हील्स फिट किए हुए है जिसके आगे और पीछे की तरफ की तरफ क्रमशः 130/90 B16 और 180/65 B16 टयूबलैस टायर्स चढ़े हैं।
Indian Chief Bobber Dark Horse Bike Engine OR Transmission
अब हम आपको बताने वाले हैं इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में मिलने वाले इंजन के बारे में, तो इंडियन कंपनी ने अपनी इंडियन चीफ बाॅबर डार्क हाॅर्स मोटर साइकिल में 1890 सीसी थंडरस्ट्रोक 116 एयर कूल्ड इंजन दिया है। यह पावरफुल इंजन 162 एनएम का टाॅर्क जेनरेट करता है। इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में इंजन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया है। इंडियन चीफ बाॅबर डार्क हाॅर्स मोटर साइकिल का फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15.1 लीटर है, और इस मोटर का कर्ब वेट 315 किलोग्राम है।
Indian Chief Bobber Dark Horse Bike Variants
भारतीय बाजार में इंडियन कंपनी ने अपनी Indian Chief Bobber Dark Horse मोटर साइकिल को तीन कलर बेस्ड वेरिएंट्स – ब्लैक स्मोक, टाइटेनियम स्मोक और सेजब्रश स्मोक में पेश किया है। इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल के तीनों वेरिएंट आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।
Indian Chief Bobber Dark Horse Bike Price
इंडियन कंपनी ने अपनी इंडियन चीफ बाॅबर डार्क हाॅर्स मोटर साइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। अब हम आपको बताने वाले हैं इस मोटर साइकिल की कीमत के बारे में, तो इंडियन कंपनी की इस इंडियन चीफ बाॅबर डार्क हाॅर्स मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 22.82 लाख रुपए से शुरू होती है, और 22.86 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है। इंडियन कंपनी की यह मोटर साइकिल आपको बेहद पसंद आने वाली है।