Indian Chief Dark Horse Bike के लॉन्च होते ही इसके 20 हजार से जादा मोटर साइकिल Sale हो गई

Indian Chief Dark Horse Bike

Indian Company ने अपनी इंडियन चीफ डार्क हाॅर्स मोटर साइकिल को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Indian Company ने अपनी इस मोटर साइकिल को भारतीय मार्केट में केवल तीन ही वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए भारतीय बाजार में लाॅन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को जबरदस्त डिजाइन और पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इंडियन चीफ डार्क हाॅर्स मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 22.13 लाख रुपए से शुरू होती है।

Indian Chief Dark Horse Bike

इस मोटर साइकिल में आपको बहुत से फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। आज हम आपको इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में मिलने वाले सस्पेंशन और ब्रेक्स, पावरफुल इंजन, वेरिएंट, दमदार फीचर्स, और कीमत के बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं। यदि आप इस मोटर साइकिल के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी शोरूम जा कर पूरी जानकारी पता कर सकते हैं। यह मोटर साइकिल आपको बेहद पसंद आने वाली है।

Indian Chief Dark Horse Bike Variants

Indian Company ने अपनी Indian Chief Dark Horse Bike को केवल तीन कलर बेस्ड वेरिएंट्स – ब्लैक स्मोक, स्टेल्थ ग्रे और एल्युमिना जेड स्मोक में भारतीय बाजार में पेश किया है।

Indian Chief Dark Horse Bike Engine OR Transmission

Indian Chief Dark Horse Bike

अब हम आपको बताने वाले हैं इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में मिलने वाले इंजन और ट्रांसमिशन के बारे में, तो इंडियन कंपनी ने अपनी Indian Chief Dark Horse मोटर साइकिल में (इंडियन चीफ बाॅबर डार्क हाॅर्स मोटर साइकिल वाला) ही 1890 सीसी थंडरस्ट्रोक 116 एयर कूल्ड इंजन दिया है। यह पावरफुल इंजन 2900 आरपीएम पर 162 एनएम का टाॅर्क जेनरेट करता है। इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में 6 स्पीड गियर बॉक्स भी उपलब्ध किया गया है। आपको इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में 15.1 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिल जाता है, जबकि इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 304 किलोग्राम है।

Indian Chief Dark Horse Bike Suspension OR Break

आज हम आपको इंडियन कंपनी की Indian Chief Dark Horse मोटर साइकिल में मिलने वाले सस्पेंशन और ब्रेक्स के बारे में बात करने वाले हैं, तो इस क्रूजर मोटर साइकिल में आगे की तरफ 132 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिये गये हैं, जबकि इस मोटर साइकिल में पीछे की तरफ 75 मिलीमीटर ड्यूल शाॅक सस्पेंशन (एडजेस्टेबल प्रीलोड के साथ) दिए गए हैं।

इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे की तरफ क्रमशः 300 मिलीमीटर सिंगल डिस्क ब्रेक्स दी गई है। इस मोटर साइकिल में ड्युल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड भी दिया गया है। इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में राइडिंग के लिए अलाॅय व्हील्स दिए गए हैं जिस पर 130/60-19 (फ्रंट) और 180/65-16 (रियर) पिरेली नाइट ड्रैगन टायर्स फिट किए गए हैं।

Indian Chief Dark Horse Bike Feature

Indian Chief Dark Horse Bike

आपको जानकर बहुत खुशी होगी कि इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में बहुत सारे लग्जरी फीचर्स दिए हैं। Indian Chief Dark Horse मोटर साइकिल में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12 वोल्ट चार्ज चार्जिंग पोर्ट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी हेडलाइट, एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ 4 इंच टच स्क्रीन, कीलेस इग्निशन और क्रूज कंट्रोल जैसे लग्जरी फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Indian Chief Dark Horse Bike price

Indian Company ने अपनी इस मोटर साइकिल  को अलग अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया है तो इनका प्राइस भी अलग-अलग हैं। अब हम आपको बताने वाले हैं इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल की कीमत के बारे में, तो इस मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 22.13 लाख रुपए से शुरू होती है, और 22.25 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है।

Leave a Comment