Indian Chieftain Dark Horse Bike
इंडियन मोटरसाइकिल्स की तरफ से एक ऐसा मोटर साइकिल Indian Market में लॉन्च हुआ है, जो शानदार लुक और जबरदस्त इंजन है। इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल का नाम Indian Chieftain Dark Horse मोटर साइकिल रखा है। इस मोटर साइकिल को लोग दमदार इंजन के कारण ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं। भारतीय बाजार में इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को 32 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।
इंडियन कंपनी ने अपनी इस Indian Chieftain Dark Horse मोटर साइकिल को केवल दो ही वेरिएंट्स में उपलब्ध किया है। आपको इस मोटर साइकिल में तगड़ा इंजन परफॉर्मेंस और शानदार लुक भी देखने को मिल जाता है। इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में आपको जबरदस्त इंजन परफॉर्मेंस, लग्जरी फीचर्स और कम कीमत देखने को मिलती हैं। अब हम आपको इस मोटर साइकिल के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।
Indian Chieftain Dark Horse Bike Engine OR Transmission
इन्होंने इस एडवेंचर टूरर मोटर साइकिल में 1890 सीसी थंडर स्ट्रोक 116 एयर कूल्ड इंजन दिया है। यह पावरफुल इंजन 3000 आरपीएम पर 171 एनएम का टाॅर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। इस बाइक की फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 20.8 लीटर है, जबकि इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 373 किलोग्राम है।
Indian Chieftain Dark Horse Bike Suspension OR Breaks
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंडियन कंपनी ने अपनी इंडियन चीफटेन डार्क हॉर्स मोटर साइकिल के आगे की ओर 119 मिली मीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन लगाया हुआ है, और इस मोटर साइकिल के पीछे की तरफ इसमें 114 मिलीमीटर सिंगल शाॅक सस्पेंशन (एयर एडजस्ट के साथ) दिए गए हैं।
ब्रेकिंग के लिए इस मोटर साइकिल में आगे की तरफ 300 मिलीमीटर ड्यूल डिस्क ब्रेक्स (4 पिस्टन कैलिपर के साथ) दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इस मोटर साइकिल में 300 मिलीमीटर सिंगल डिस्क ब्रेक्स (2 पिस्टन कैलीपर के साथ) देखने को मिलता हैं। इस मोटर साइकिल में ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है। इस मोटर साइकिल में अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं, जिसके आगे और पीछे की तरफ क्रमशः 130/60-19 और 180/60-16 सेक्शन ट्यूबलेस टायर्स रैप्ड है।
Indian Chieftain Dark Horse Bike Luxury Features
इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इस टू व्हीलर मोटर साइकिल की फीचर्स लिस्ट में – नेविगेशन और एप्पल कारप्ले इन्टीग्रेशन के साथ राइड कमांड पॉवर्ड 7 इंच टच स्क्रीन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पावर विंडशील्ड, सिलेक्टेबल राइड मोड, एबीएस, क्रूजकंट्रोल जैसे और भी फीचर्स इस मोटर साइकिल में इंस्टॉल है। इसके अलावा इस मोटर साइकिल में कीलेस इग्निशन, एम और एफएम के साथ 100 वाट ऑडियो सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 12 वोल्ट चार्जिंग पोर्ट और ऑल एलइडी लाइटिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।
Indian Chieftain Dark Horse Bike Variants
Indian Company ने भारतीय बाजार में लॉन्च की अपनी इस मोटर साइकिल के केवल दो ही वेरिएंट्स में जो कि आइकन डर्ट ट्रैक स्मोक और ब्लैक स्मोक में ही देखने को मिलती हैं।
Indian Chieftain Dark Horse Bike Price
Indian Company ने अपनी इस Indian Chieftain Dark Horse मोटर साइकिल को दो अलग -अलग वेरिएन्ट्स मे लॉन्च किया है, तो अलग अलग वेरिएंट्स के कारण अलग-अलग प्राइस भी रखे गए हैं। अब हम आपको बताने वाले हैं इस मोटर साइकिल की कीमत के बारे में, तो इस मोटर साइकिल के एक वेरिएंट का प्राइस 32 लाख रुपये और दूसरे वेरिएंट का प्राइस 33.87 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तय किया गया है। यह मोटर साइकिल आपको बेहद पसंद आने वाली है।