शानदार कलर और 42.03 लाख रुपए में, अपना जलवा दिखाने आ गयी Indian Pursuit Limited Bike, जानिए कीमत और Features

Indian Pursuit Limited Bike

लग्जरी मोटर साइकिल कंपनी Indian Motorcycles ने अपनी सबसे जबरदस्त इंजन वाली मोटर साइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस मोटर साइकिल का नाम Indian Pursuit Limited मोटर साइकिल रखा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह मोटर साइकिल पावरफुल इंजन परफॉर्मेंस और लग्जरी फीचर्स से लैस है। इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में कई कलर्स ऑप्शन दिए हैं, जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।

Indian Pursuit Limited Bike

Indian Market में इंडियन कंपनी ने अपनी Indian Pursuit Limited मोटर साइकिल को 42.03 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में आपको जबरदस्त इंजन परफॉर्मेंस, लग्जरी फीचर्स, मुकाबला, शानदार कलर्स ऑप्शन और कम कीमत देखने को मिलती हैं। अब हम आपको इस मोटर साइकिल के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

Indian Pursuit Limited Bike Variants

भारतीय बाजार में इंडियन कंपनी ने अपनी Indian Pursuit Limited मोटर साइकिल को केवल दो ही वेरिएंट्स – लिमिटेड और डार्क हॉर्स में लॉन्च किया है।

Indian Pursuit Limited Bike Engine OR Transmission

Indian Pursuit Limited Bike

इंडियन कंपनी की अपनी इस मोटर साइकिल में मिलने वाले इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इस मोटर साइकिल में 1768 सीसी का लिक्विड कूल्ड पावर प्लस इंजन इंस्टॉल किया गया है। यह पावरफुल इंजन 3800 आरपीएम पर 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर साइकिल में इंजन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स और वेट मल्टी प्लेट असिस्ट क्लच दिया गया है, जबकि इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 416 किलोग्राम है। इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में 22.7 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया है।

Indian Pursuit Limited Bike Suspension OR Breaks

सस्पेंशन और ब्रेक्स की बात करें तो इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में आगे की तरफ 130 मिली मीटर इन्वर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए हैं, और इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में पीछे की तरफ 114 मिली मीटर फॉक्स सिंगल शॉक सस्पेंशन (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्ड) दिए गए हैं।

ब्रेकिंग के लिए इस मोटर साइकिल में आगे की तरफ 320 मिली मीटर ड्यूल सेमी फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक्स (4 पिस्टन रेडियल कैलिपर के साथ) दिए गए है। इस मोटर साइकिल में पीछे की तरफ 298 मिली मीटर सिंगल फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक्स (2 पिस्टन कैलिपर के साथ) देखने को मिल जाती है। इस मोटर साइकिल में अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं, जिसके आगे और पीछे की तरफ 130/60B19 66H और 180/60R16 80H ट्यूबलैस टायर्स चढ़े हुए है।

Indian Pursuit Limited Bike Features

Indian Pursuit Limited Bike

आज हम आपको बताने वाले हैं Indian Company की अपनी इस मोटर साइकिल में मिलने वाले फीचर्स के बारे में, तो इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में स्मार्ट लीन टेक्नोलॉजी, सीटेड सीट, एप्पल कार प्ले इंटीग्रेशन के साथ 7 इंच टच स्क्रीन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस, स्मार्ट फोन कम्पेटिबल इनपुट, 12 वोल्ट चार्जिंग पोर्ट, एमएम/एफएम के साथ 200 वाट ऑडियो सिस्टम और ऑल एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए हैं।

Indian Pursuit Limited Bike Colour Options

भारतीय बाजार में इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को पांच कलर्स – लिमिटेड लाइम प्रीमियम पैकेज, लिमिटेड एल्यूमिना जेड स्मोक, डार्क हॉर्स ब्लैक स्मोक, डार्क हाॅर्स स्पिरिट ब्लू मेटेलिक, लिमिटेड ब्लैक मेटेलिक में उपलब्ध किया हैं।

Indian Pursuit Limited Bike Price

इंडियन कंपनी ने अपनी Indian Pursuit Limited मोटर साइकिल को भारत में लाॅन्च कर दिया है। इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत और अलग अलग शहरों के हिसाब से लाॅन्च किया है। अब हम आपको बताने वाले हैं इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल की कीमत के बारे में, तो इस मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 42.03 लाख रूपये से शुरू होती है, और 47.37 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।

Leave a Comment