WhatsApp Icon

Mahindra Bolero Neo Plus P10: 12.49 लाख में Launch हुई Mahindra की अनोखी कार, Powerful Engine और शानदार माइलेज के साथ

Published On:
Follow Us

Mahindra Bolero Neo Plus P10- आज कल Auto Industries का विस्तार बहुत तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दें कि इस सेक्टर में अब फोर व्हीलर कारो की डिमांड तेजी से बढ़ती ही जा रही है। अगर आप भी स्मार्ट फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ शानदार SUV खरीदने का सोच रहे हो, तो Mahindra Bolero Neo Plus P10 आपके लिए बेस्ट ऑफर होने वाला है। आपको इस नए एडवांस्ड SUV में दमदार इंजन परफॉर्मेंस देखने को मिल जाता है। जो आपको बेहतरीन माइलेज देने में बहुत सहायक होता हैं।

पावरफुल इंजन और ट्रांसमिशन

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस फोर व्हीलर कार में Manual ट्रांसमिशन के साथ 2184 CC इंजन दिया गया है। और यह 2184 CC इंजन 118.38 BHP /4000 RPM की पावर और 280 NM /1800-2800 RPM का टॉक जनरेट करने में सक्षम है।

बेहतरीन कलर्स ऑप्शन

आपको बता दें कि New Mahindra Bolero Neo Plus P10 Car : नेपोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर और डायमंड व्हाइट 3 कलर ऑप्शन में देखने को मिल जाती हैं।

Mahindra Bolero Neo Plus P10

जबरदस्त फीचर्स का कमाल

Mahindra Bolero Neo Plus P10 कार 9 सीटर डीजल कार हैं। इस फोर व्हीलर कार में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। अगर आप भी एक Popular और Demanding फोर व्हीलर कार लेना चाहते हो तो यह फोर व्हीलर कार बहुत शानदार फोर व्हीलर कार है। आपको इस फोर व्हीलर कार में एंटी लॉग ब्रेकिंग सिस्टम (abs), पावर विंडो रियर, पावर विंडो फ्रंट, रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, अलॉय व्हील, पैसेंजर एयरबैग, इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर साउंड सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल एसी, एयरबैग और वायरलेस कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने कोमल जाते हैं।

सिटिंग कैपेसिटी और वेरिएंट्स देखें

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Company ने Mahindra Bolero Neo Plus P10 को 9 सीटर के रूप में Market में लॉन्च किया है। इस फोर व्हीलर Car में 9 लोग आराम से बैठ कर सफ़र का मजा ले सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Company ने Mahindra Bolero Neo Plus P10 को दो वेरिएंट- P4 और P10 में लॉन्च किया है।

समान कीमत पर मिलने वाली दूसरी कंपनियों के वेरिएंट्स कुछ इस प्रकार है-

Tata  नेक्सन क्रिएटिव डार्क  डीजल पर भी गौर कर सकते हैं, जिसकी कीमत 12.40 लाख रुपए है। Tata Altroz एक्स जेड प्लस lux डार्क एडिशन डीजल पर भी गौर कर सकते हैं , जिसकी कीमत 11.16 लाख रुपए है। और Hyundai Company की कार पर भी गौर कर सकते हैं, जिसकी कीमत 9.86 लाख रुपए है।

Mahindra Bolero Neo Plus P10

कम बजट में खरीदें यह लग्जरी एसयूवी

Mahindra Bolero Neo Plus P10 की कीमत की बात करें तो इस फोर व्हीलर कार की कीमत 12.49 लाख रुपए है। आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को बहुत कम बजट में लॉन्च किया है।

अगर आप भी एक शानदार फोर व्हीलर कार खरीदना चाहते हो तो यह फोर व्हीलर कार आपको और आपके परिवार को बहुत पसंद आने वाली कारों में से एक शानदार फोर व्हीलर कार है। इस फोर व्हीलर कार की कम कीमत और शानदार डिजाइन के कारण लोग इसे खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं।

आसान किस्तों में खरीदें

आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को EMI के रूप में भी उपलब्ध किया है, तो आप इस फोर व्हीलर कार को EMI की आसान किस्तों के रूप में भी खरीद सकते हो।

यह भी पढ़ें- Mahindra Scorpio S11: शानदार लुक के साथ धूम मचाने आई देखिए कीमत कम, Luxury Features ज्यादा

डिस्क्लेमर– यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी और Mahindra Bolero Neo Plus P10 की उपलब्ध विशेषताओं के आधार पर लिखा गया है। किसी भी वाहन को खरीदने से पहले संबंधित कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से जानकारी जरूर प्राप्त करें। कार की कीमतें समय और स्थान के अनुसार बदल सकती हैं।

author

Himanshu kushwaha

मेरा नाम हिमांशु है। मैंने बी.ए. से स्नातक की डिग्री ली है हाल ही में मैंने बिजनेस मैनेजमेंट में इंटर्नशिप की है। Drives Alerts के लिए ऑटोमोबाइल ख़बरों के साथ-साथ मैं कई कैटेगरी में भी लेखन करता हूँ। और मैं पाठकों को रोचक व सटीक जानकारी देना चाहता हूँ।

For Feedback - threekushwaha@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel