WhatsApp Icon

MG Motor ने भारत में लॉन्च किया है 460 KM रेंज वाली MG WINDSOR EV , जानिए शानदार फीचर्स और कीमत

Published On:
Follow Us

New MG Windsor EV Car

आज हम आपको बताने वाले हैं, MG Motor की MG Windsor EV Car के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं। इस फोर व्हीलर कार में आपको दमदार इंजन, शानदार लुक के साथ ही साथ लग्जरी फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

MG Company एक जानी मानी और लीडिंग ऑटो मोबाइल Manufacture  है। Global Market में इस कंपनी की गाड़ियों में एडवांस टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिजाइन होने के कारण लोग इनकी कारो को बहुत पसंद कर रहे है। Indian Market में भी MG को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

MG Windsor EV

इस Company की Hector, Astor और MG ZS EV Indian Market में अपने अपने सेगमेंट में बहुत लोकप्रिय है। और आपको बता दें कि MG Company ने भारत के अंदर अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। इस फोर व्हीलर कार का नाम MG Windsor EV है। आइये जानते हैं, कि आखिर क्यों है, यह फोर व्हीलर कार इतनी खास ।

New MG Windsor EV Car Luxury Performances

आज हम आपको बताने वाले हैं, MG Motor की MG Windsor EV Car के शानदार परफॉर्मेंस के बारे में। तो चलिए शुरू करते हैं। MG की नई आने वाली Windsor EV  में आपको क़माल की परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है। इस फोर व्हीलर कार में आपको पावर फुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। जो की 134 BHP की पीक पावर और 200 NM का पीक टॉक जनरेट करने में सक्षम होगी।

MG Windsor EV में आपको 50.6 की लिथियम आयन फाॅस्फेट बैटरी देखने को मिल जाती है। आपको बता दें, कि इस बैटरी के प्रयोग से इस फोर व्हीलर कार में आपको 460 किलो मीटर की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इस फोर व्हीलर कार में आपको 160 KMPH की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

New MG Windsor EV Car: Beautiful Look and Luxury Features

आज हम बात करने वाले हैं, MG Windsor EV Car के शानदार लुक और लग्जरी फीचर्स के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं। इस फोर व्हीलर कार की शानदार डिजाइन की बात करें, तो MG Windsor EV Car करीब 4.3 मीटर लंबी है, और आपको बता दें कि इस फोर व्हीलर कार का व्हीलबेस 2,700 MM दिया गया है। आपको बता दें कि यह फोर व्हीलर कार देखने में भारत में बिकने वाली कारों के मुकाबले कुछ अलग और खास है।

इस 5 सीटर इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की खूबियों की बात करें तो इस फोर व्हीलर कार में बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम समेत बहुत सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

MG Windsor EV

New MG Windsor EV Car Price

MG Motor ने अपनी MG Windsor EV Car को भारत के अंदर लॉन्च कर दिया है। इस फोर व्हीलर कार को लेकर अभी Indian Market में बहुत ही उत्सुकता देखने को मिल जाती है। MG Windsor EV Car की कीमत की बात कि जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह Indian Market में पहली फोर व्हीलर कार आ रही है।

जी हां, इस फोर व्हीलर कार का नाम MG Windsor EV कार है। और इस इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो यह फोर व्हीलर कार 20 लाख रुपए तक की Price Range में लॉन्च हो गयी है।

New MG Windsor EV Car EMI Plans

आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को EMI के रूप में भी उपलब्ध किया है, तो आप भी इस फोर व्हीलर कार को EMI की आसान किस्तों के रूप में भी खरीद सकते हो।

यह भी पढ़े- Maruti Suzuki Celerio के शानदार लुक ने किया दीवाना 26 KM माइलेज , और Powerful इंजन के साथ launch हुई, सिर्फ और सिर्फ 5 लाख के बजट में अभी खरीदें

author

Riya Singh

मेरा नाम रिया सिंह है। मैंने बीएससी की पढ़ाई की है, और Drives Alerts में एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। यहाँ मैं ऑटोमोबाइल सहित कई विषयों पर लेख तैयार करती हूँ। लेखन मेरा जुनून है और मेरा लक्ष्य पाठकों को रोचक व उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराना है।

For Feedback - threekushwaha@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel