WhatsApp Icon

Top-5 SUV Car: कमाल का Mileage देने वाली कारें, जो आपका पैसा वसूल कर देंगी, देखिए Luxury Design

Published On:
Follow Us

अगर आपका बजट ₹1000000 से कम का है, तो यह न्यूज़ आपके लिए बहुत खास होने वाली है। आइये उन Top-5 SUV Car के बारे में जानते हैं। जो कम बजट में दमदार माइलेज देती है। इन Top-5 SUV Car में आपको लग्जरी फीचर्स के साथ ही साथ शानदार लुक भी देखने को मिल जाता है।

Top-5 SUV Car

आज कल के दौर में फ्यूल की बढ़ती कीमतों को मध्य नजर रखते हुए, हर कोई व्यक्ति एक ऐसी कार लेना चाहता है, जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ जेब पर भी ज्यादा असर ना डालें। अगर आप भी एक दमदार माइलेज वाली SUV Car खोज रहे हो। और आपका बजट 10 लाख रुपए से काम का है, तो यह खबर आपके लिए बहुत खास होने वाली हैं। तो आइए उन Top-5 SUV Car के बारे में जानते हैं। जो कम बजट में शानदार माइलेज देती है।

1- टाटा पंच कार

कम पैसों में खरीदे- Tata Punch Car की कीमत 6.13 लाख रुपए से शुरू होती है, और 8.75 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक है।

जबरदस्त माइलेज– मैन्युअल-18.97 kmpl, ऑटोमेटिक-19.45 kmpl होता है।

टाटा पंच हाल ही में लॉन्च हुई एक नई कॉम्पैक्ट SUV है। यह कार एक किफायती और माइलेज फ्रेंडली कार है, 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन के साथ यह गाड़ी मैन्युअल ट्रांसमिशन में 18.97 kmpl, ऑटोमेटिक 19.45 kmpl का माइलेज देती है। इसके अलावा Tata Punch में सेफ्टी के बहुत अच्छे फीचर्स उपस्थित कराए गए है।

2- रेनॉल्ट काइगर कार

किफायती कीमत पर खरीदें यह एसयूवी– रेनॉल्ट काइगर की कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होती है। और रेनॉल्ट काइजर टॉप मॉडल की कीमत 11.23 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

Top-5 SUV Car

दमदार माइलेज का कमाल- Mileage 18.2 kmpl, और 20.5 kmpl (टॉप मॉडल के अनुसार) होता है।

रेनॉल्ट Kiger में कई गजब के फीचर्स देखने को मिलते हैं। रेनॉल्ट काइगर में एक स्टाइलिश लुक और डिजाइन देखने को मिलता है। साथ ही साथ उसमें जबरदस्त माइलेज के साथ इसका केबिन बहुत शानदार देखने को मिल जाता है।

3- मारुति सुजुकी ब्रेजा कार

कम कीमत में खरीदें लग्जरी कार– मारुति सुजुकी ब्रेजा कार की कीमत 8.19 लाख रुपए से शुरू होती है। और मारुति सुजुकी ब्रेजा टॉप मॉडल 14.24 लाख रुपए तक (एक्स शोरूम) है।

शानदार माइलेज देने वाली– मैनुअल 20.8 kmpl, ऑटोमेटिक 19.8 kmpl होता है।

Maruti Suzuki Brezza भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट में से एक बेहतरीन कार SUV है। Maruti Suzuki Brezza को किसी भी इंटरव्यू की जरूरत नहीं है, यह भारत की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV में से एक आती है। इसकी एक बड़ी वजह इसका शानदार माइलेज भी है, यह SUV 1.5 लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.8 kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 19.8 kmpl का माइलेज देती है।

4- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कार

कम पैसों में खरीदे यह स्मार्ट कार- Maruti Suzuki Fronx कार की कीमत 7.5 लाख रुपए से शुरू होती है। और 13.4 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है।

बेहतरीन माइलेज का कमाल– आपको इस Car का माइलेज 20 kmpl से 23 kmpl तक देखने को मिल जाता है।

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स हाल ही में लॉन्च हुई एक नई कॉम्पैक्ट SUV कार है। यह ब्रेजा पर ही बेस्ड है। इसमें भी वही 1.5 लीटर का K15C स्मार्ट हाइब्रिड इंजन मिलता है। यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.5 kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.6 kmpl का माइलेज देता है।

Top-5 SUV Car

5-  महिंद्रा एक्सयूवी 300 कार

किफायती कीमत पर खरीदें यह एसयूवी– Mahindra XUV 300 Car की कीमत 8.30 लाख रुपए से शुरू होती है और 13.40 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है।

जबरदस्त माइलेज– इस फोर व्हीलर कार के माइलेज की बात करें तो पेट्रोल- 17 kmpl, डीजल- 25 kmpl तक होता है।

महिंद्रा XUV300 स्पोर्टी लुक वाली कार काॅम्पैक्ट SUV है। जो माइलेज के मामले में किसी से भी पीछे नहीं है। जी हां, क्योंकि यह SUV आपको 25 kmpl का माइलेज ऑफर प्रदान करती है। जिससे आप बहुत कम पैसों में लंबा सफर आराम से तय कर सकते हैं।

क्यों खरीदें यह कार

इस Top-5 SUV Car के अलावा भी 10 लाख रुपए से कम बजट में और भी कई ऑप्शन मौजूदा हालात में है, लेकिन आपको गाड़ी चुनते समय अपनी जरूरत और ड्राइविंग पैटर्न को ध्यान में रखना चाहिए। Top-5 SUV Car पसंद आने के बाद आपको टेस्ट ड्राइव जरूर लेना चाहिए। इसके बाद ही आपको गाड़ी का चयन करना चाहिए। कंपनी ने Top-5 SUV Car में जबरदस्त माइलेज दिया है, और इसे कम बजट में भी लाॅन्च किया है।

यह भी पढ़ें- 2025 Tata Nano: 30 KMPL माइलेज और 105 KM/H की टॉप स्पीड के साथ लाॅन्च हुई, देखें Luxury Look

डिस्क्लेमर– यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी और Top-5 SUV Car की उपलब्ध विशेषताओं के आधार पर लिखा गया है। किसी भी वाहन को खरीदने से पहले संबंधित कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

author

Himanshu kushwaha

मेरा नाम हिमांशु है। मैंने बी.ए. से स्नातक की डिग्री ली है हाल ही में मैंने बिजनेस मैनेजमेंट में इंटर्नशिप की है। Drives Alerts के लिए ऑटोमोबाइल ख़बरों के साथ-साथ मैं कई कैटेगरी में भी लेखन करता हूँ। और मैं पाठकों को रोचक व सटीक जानकारी देना चाहता हूँ।

For Feedback - threekushwaha@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel