Yamaha MT 15 Bike
टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी Yamaha ने देश में अपनी नई Yamaha MT 15 Bike को लॉन्च कर दिया है। Yamaha Company ने इस लेटेस्ट मोटर साइकिल को 1.68 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ Market में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस मोटर साइकिल को 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। अब हम आपको बताने वाले हैं इस शानदार मोटर साइकिल में मिलने वाले फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत के बारे में विस्तार से, तो चलिए शुरू करते हैं।
Yamaha MT 15 Bike Variants
Yamaha कंपनी ने एमटी 15 मोटर साइकिल को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया हैं। जो कि आपको स्टैंडर्ड, डीलक्स और मोटोजीपी एडिशन में देखने को मिल जाता है। जो कि आपको बेहद पसंद आने वाला है।
Yamaha MT 15 Bike Colour Options
Yamaha कंपनी ने इस मोटर साइकिल को 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया हैं। जो की मैटेलिक ब्लैक, डार्क मैट ब्लू, साइबर ग्रीन, स्यान स्टॉर्म, आइस फ्लूओ वर्मिलियन, रेसिंग ब्लू में उपलब्ध किया है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ मेटेलिक ब्लैक और डार्क मैट ब्लू कलर ऑप्शन दिए गए हैं। जबकि इसके डीलक्स वेरिएंट के साथ पांच कलर देखने को मिल जाते है। जो कि साइबर ग्रीन, स्यान स्टॉर्म, आइस फ्लूओ वर्मिलियन, रेसिंग ब्लू और ब्लैक मेटेलिक जैसे एडवांस कलर शामिल किए गए है। जो आपको बेहद पसंद आने वाले है। यह अपने इतनी ढेर सारे कलर ऑप्शन की वजह से लोगों को बहुत लुभाती हैं।
अधिकारिक साइट – Check kare car details on official site
Yamaha MT 15 Bike Engine OR Transmission
यामाहा MT 15 मोटर साइकिल में 155 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी 4-वॉल्व इंजन दिया गया हैं, जो कि आपको वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (वीवीए) टेक्नोलॉजी के साथ आता है। आपको बता दें कि इस इंजन का पावर आउटपुट 18.4 पीएस और 14.1 एनएम है। इस मोटर साइकिल में आपको 6 स्पीड काॅन्स्टेंट मैश गियर बॉक्स दिया गया है। इस मोटर साइकिल में आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है। इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 141 किलोग्राम है।
Yamaha MT 15 Bike Suspension OR Brakes
Yamaha Company ने इस मोटर साइकिल में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन दिए है। इस मोटर साइकिल में रियर साइट पर लिंक्ड टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलते हैं। इस मोटर साइकिल में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट व रियर साइड पर क्रमशः 282 मिलीमीटर और 220 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक्स दिए हैं। इस मोटर साइकिल में राइडिंग के लिए 17 इंच अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। जिन पर आगे 100 सेक्शन और पीछे 140 सेक्शन ट्यूबलेस टायर्स फिट किए गए हैं।
Yamaha MT 15 Bike Features
Yamaha Company ने इस मोटर साइकिल में एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, एलईडी पोजिशन लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल फ्यूल गाॅज, गियर पोजीशन इंडिकेटर, फ्यूल कंजम्प्शन इंडिकेटर, वीवीएस इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, वाय-कनेक्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Yamaha MT 15 Bike Comparison
Yamaha Company ने इस मोटर साइकिल का मुकाबला – केटीएम 125 ड्यूक से किया है। इसके अलावा इस मोटर साइकिल का मुकाबला बजाज पल्सर एनएस200 से भी है।
Yamaha MT 15 Bike Price
यामाहा कंपनी ने इस फोर व्हीलर कार को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर उपलब्ध किया है। अब हम आपको बताने वाले हैं इस शानदार मोटर साइकिल की कीमत के बारे में, तो इस मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 1.68 लाख रुपए से शुरू होती है, और 1.74 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है।
यह मोटर साइकिल आपको और आपके परिवार को बेहद पसंद आने वाली बाइकों में से एक बाइक है। कंपनी ने इस मोटर साइकिल को ईएमआई पर भी उपलब्ध किया है, तो आप इस मोटर साइकिल को ईएमआई पर भी खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।