Hero Xtreme 125R Bike
Hero Company की तरफ से एक ऐसी मोटर साइकिल Indian Market में लॉन्च हुई है। जो जबरदस्त और प्रीमियम क्वालिटी का शानदार माइलेज देती है। इस मोटर साइकिल को खरीदने का कारण, इसका जबरदस्त माइलेज है।
आपको यह Hero Xtreme 125R मोटर साइकिल शानदार परफॉर्मेंस और माइलेज के साथ साथ काफी कम कीमत में देखने को मिलेगी। इस मोटर साइकिल में आपको एक नम्बर लग्जरी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Indian Market में Hero Xtreme 125R मोटर साइकिल की डिमांड तेजी से बढ़ती ही जा रही है।
Hero Xtreme 125R Bike Variants
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Company ने इस मोटर साइकिल को दो वेरिएंट्स – आईबीएस और एबीएस में उपलब्ध किया है।
Hero Xtreme 125R Bike Colour Options
अब हम आपको बताने जा रहे हैं, कि Company ने इस मोटर साइकिल को तीन कलर ऑप्शन – कोबाल्ट ब्लू, फायर स्टाॅर्म रेड और स्टेलियन ब्लैक में उपलब्ध किया है।
Hero Xtreme 125R Bike Features
अब हम आपको बताने वाले हैं, इस मोटर साइकिल के फीचर्स के बारे में, तो इस बाइक में आपको सेगमेंट फर्स्ट फुल एलईडी लाइटिंग के साथ प्रोजेक्टर हेड लाइट और हज़ार्ड लाइटें दी गई है। इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। जो स्पीड, टैको मीटर फ्यूल लेवल, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर से जुड़ी जानकारी डिस्प्ले करता है। इसमें आई 3 एस टेक्नोलॉजी (आइडलिंग स्टाॅप सिस्टम) भी दिया गया है।
Hero Xtreme 125R Bike Suspension OR Breaks
इस मोटर साइकिल में आपको आगे की तरफ 37 मिली मीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। जबकि पीछे की तरफ इसमें 7 स्टेप प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक शोवा सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट पर 276 मिली मीटर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें वेरिएंट के अनुसार सेगमेंट फर्स्ट सिंगल चैनल एबीएस और सीबीएस दिया गया है। राइडिंग के लिए इसमें पीछे की तरफ इसमें 120/80 सेक्सन टायर लगे हुए हैं, जो एयर कूल्ड 125 cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा चौड़े हैं।
Hero Xtreme 125R Bike Engine OR Transmission
Hero Xtreme 125R मोटर साइकिल में आपको 125 सीसी और एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर स्प्रिंट (स्मूद पावर रिस्पांस एंड इंस्टेंट टॉक) दिया गया है जो 8250 आरपीएम पर 11.55 पीएस की पावर जेनरेट करता है यह बाइक 0 से 60 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार को लगभग 5.9 सेकंड में तय कर लेती है। इस मोटर साइकिल का माइलेज 66 किलो मीटर प्रति लीटर है।
Hero Xtreme 125R Bike Comparison
आपको बता दें कि Company ने इस मोटर साइकिल का मुकाबला बजाज पल्सर एनएस 125, टीवीएस राइडर 125 और होंडा एसपी 125 जैसी स्पोर्टी 125 सीसी बाइक से है।
Hero Xtreme 125R Bike Price
आपको बता दें कि Company ने इस मोटर साइकिल को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। हीरो Xtreme 125R मोटर साइकिल की कीमत 95 हजार रुपए से शुरू होती है, और 99,500 रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है।