Bajaj Pulsar 150 CC Bike
यह शानदार बाइक काफी कम कीमत और कई सारे लग्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इस टू व्हीलर बाइक का नया मॉडल Bajaj Pulser 150 CC मार्केट में लॉन्च किया है। यह टू व्हीलर बाइक आपको बेहद पसंद आने वाली है। यह मोटर साइकिल आपको काफी कम कीमत और शानदार इंजन के साथ देखने को मिल जाती है।
Bajaj Pulser 150 CC भारतीय ऑटोमोबाइल सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज वाली मोटर साइकिल है। इस मोटर साइकिल में आपको बेहतरीन स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिल जाती है। आप इस मोटर साइकिल को EMI की आसान किस्तों के रूप में भी खरीद कर अपनेे घर ले जा सकते हैं। अब हम आपको इस मोटर साइकिल के एडवांस्ड फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
Bajaj Pulsar 150 CC Bike Variants
बजाज कंपनी ने बजाज पल्सर 150 सीसी मोटर साइकिल को दो वेरिएंट्स – सिंगल डिस्क BS 6 और ड्यूल डिस्क BS 6 में उपलब्ध किया है।
Bajaj Pulsar 150 CC Bike Engine OR Transmission
Bajaj Pulser 150 मोटर साइकिल में 149.5 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जिसका पावर आउटपुट 14 पीएस और 13.25 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है। इस मोटर साइकिल में 15 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दि गयी है, और इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 150 किलो ग्राम है।
Bajaj Pulsar 150 CC Bike Suspension OR Breaks
इस मोटर साइकिल के ट्विन डिस्क और सिंगल डिस्क वेरिएंट में फ्रंट पर 37 किलोमीटर और 31 किलोमीटर के कन्वेंशन फोर्क टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए है, और रियर साइड पर इन दोनों ही वेरिएंट में गैस चार्ज ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिलते हैं।
ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इस मोटर साइकिल में ट्विन डिस्क वेरिएंट में फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 280 और 230 मिली मीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। जबकि सिंगल डिस्क वेरिएंट में फ्रंट पर 260 मिली मीटर के डिस्क ब्रेक्स और रियल साइड पर 130 मिली मीटर के ड्रम ब्रेक्स दिए गए है।
इन दोनों ही वेरिएंट में सिंगल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड देखने को मिल जाता हैं। Pulser 150 मोटर साइकिल में सिंगल डिस्क वेरिएंट में 17- इंच के अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। जिसपे 80- सेक्शन (फ्रंट) और 100 सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर्स लगे हुए होते हैं। वहीं इसके ट्विन डिस्क वेरिएंट में इस टू व्हीलर पर 90- सेक्शन (फ्रंट) और 120 सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर्स फिट किए गए हैं।
Bajaj Pulsar 150 CC Bike Features
Bajaj Pulser 150 मोटर साइकिल में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी टेललाइट और बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर, सिंगल चैनल एबीएस, स्प्लिट सीट, बॉडी ग्राफिक्स, इंजन कील स्विच, पास स्विच जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।
Bajaj Pulsar 150 CC Bike Comparison
Bajaj Pulsar 150 मोटर साइकिल का मुकाबला TVS Apache RTR 160 और होंडा एक्स ब्लेड से किया गया हैं। इसकी कीमत मे आप अप्रीलिया SR 125, वेस्पा जेड एक्स 125 और रिवॉल्ट RV 400 जैसे ऑप्शन शामिल किए गए है। जो आप अपनी सुविधा के अनुसार भी चुन सकते हैं।
Bajaj Pulsar 150 CC Bike Price
आपको बता दें कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। अगर हम इस मोटर साइकिल की कीमत की बात करें तो, इस टू व्हीलर बाइक की कीमत 1.17 लाख रुपए से शुरू होती हैं। जो कि 1.20 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक पहुंच जाती है।
आपको बता दें कि Company ने इस बाइक को EMI के रूप में भी उपलब्ध किया है, तो आप इस शानदार मोटर साइकिल को EMI के रूप में भी खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।