TVS Apache 125 Bike
Indian Market में टीवीएस की तरफ से एक ऐसी मोटर साइकिल जो शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस के कारण हमेशा ट्रेडिंग पर रहती है। अगर हम किसी ऐसी मोटर साइकिल की बात करते हैं, जो सपोर्ट डिजाइन और बेहतरीन माइलेज के साथ देखने को मिल जाए, तो उसमें TVS Company की इस मोटर साइकिल का नाम जरुर देखना को मिलता है।
TVS Apache 125 Bike Features
अगर हम आपसे TVS Company की Apache 125 मोटर साइकिल में मिलने वाले फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इस मोटर साइकिल में आपको काफी बेहतरीन क्वालिटी के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं-
जैसे कि इस मोटर साइकिल में आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर तथा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे सभी टीचर्स देखने को मिलते हैं तथा इस मोटर साइकिल में आपको डिस्क ब्रेक का ब्रेकिंग सिस्टम सपोर्ट देखने को भी मिलता है।
TVS Apache 125 Bike Engine OR Mileage
अब हम आपको बताने वाले हैं, TVS कि इस मोटर साइकिल में मिलने वाले शानदार माइलेज तथा इंजन परफॉर्मेंस के बारे में, तो इस मोटर साइकिल में आपको 124.55 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलता है जो सिंगल चैनल एब्स सिस्टम के साथ काम करता है।
अधिकारिक साइट – Check kare car details on official site
इस मोटर साइकिल में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के फीचर्स के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स देखने को मिल जाता है। इसी के साथ इस मोटर साइकिल में आपको मैक्सिमम 16.90 का पावर देखने को मिलेगा। इस मोटर साइकिल में 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 33 किलो मीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।
भौकाली लुक और Special Features के साथ लॉन्च हुई Bajaj Avenger 400 Bike, अभी खरीदें कम कीमत के साथ
TVS Apache 125 Bike Price
अब हम आपसे इस मोटर साइकिल की कीमत के बारे में बात करने वाले हैं, तो Indian Market में टीवीएस की इस मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत लगभग 1.25 लाख रुपए के आसपास देखने को मिलती हैं।
यह भी पढ़े- किफायती कीमत के साथ आ गयी Bajaj Pulsar n160, अभी खरीदें Powerful Engine और स्मार्ट फीचर्स वाली, जाने कीमत
TVS Apache 125 Bike EMI Plans
आपको बता दें कि Company ने इस मोटर साइकिल को EMI के रूप में भी उपलब्ध किया है तो आप इस मोटर साइकिल को 20000 हजार रुपए से 25000 हजार रुपए के बीच जमा करके, EMI पर इस मोटर साइकिल को अपने घर ले जा सकते हैं।