270 KM की शानदार रेंज और luxury Features के साथ लॉन्च हुई Mini Cooper SE EV Car, 36 मिनट में होगी चार्ज देखिए कीमत के साथ Battery Pack OR Range

Mini Cooper SE EV Car

Mini Cooper SE EV Car को Company भारतीय बाजार में कम्पलीट बिल्ट यूनिट के तौर पर ला रही है। इस कार की बैटरी 50 किलोवाॅट की क्षमता का डीसी फास्ट चार्जर से महज 36 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

Indian Market में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ती ही जा रही है, ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां EV सेगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। अब Mini Company ने भी अपनी शानदार डिजाइन वाली Cooper SE का नया इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया है। यह आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस ये छोटी कार कई मायनों में बेहद ही खास है। सबसे पहली बात तो यह है कि, Company ने इसे लिमिटेड एडिशन माॅडल की तरह Market में लॉन्च किया है। कहने का तात्पर्य यह है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार की केवल 20 यूनिट्स की ही बिक्री करगी। आइए जानते हैं और क्या खास मिलने वाला है इस इलेक्ट्रिक कार में, तो चलिए शुरू करते हैं।

Mini Cooper SE EV Car Battery Pack OR Range

Mini Cooper SE EV Car

Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। जिसे 32.6 KWH Battery Pack से पावर सप्लाई होती है। जो 184 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 7.3 सेकेंड का समय लगता है। कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज होने में करीब 270 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकती हैं। 50 किलोवाॅट के डीसी फास्ट चार्जर से इस कार की बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में महज 36 मिनट लगते हैं।

Mini Cooper SE EV Car Luxury Features

Mini Cooper SE EV Car

अब हम आपको बताने वाले हैं इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले फीचर्स के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं। New Mini Cooper इलेक्ट्रिक कार में आपको 5.5 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सेंट्रल कंसोल पर एम्बिएंट लाइटिंग, अडेप्टिव एलईडी लाइट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हीटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जिंग देखने को मिल जाता हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में 8.8 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अलॉय व्हील जैसे लग्जरी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Mini Cooper SE EV Car Safety Features

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Company ने इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर कार में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कई एयर बैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ड्राइवर असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

अधिकारिक साइट – Check kare car details on official site

Mini Cooper SE EV Car Comparison

Mini Cooper SE EV Car

आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं किया है।

यह भी पढ़े- 490 KM की शानदार रफ़्तार के साथ लॉन्च हुई 2024 Hyundai Kona Electric Car, Powerful Engine और लग्जरी फीचर्स के साथ देखें कीमत

Mini Cooper SE EV Car Price

अब हम आपको बताने वाले हैं इस शानदार फोर व्हीलर कार की कीमत के बारे में तो इस कार की शुरुआती कीमत 55 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू हो सकती है। आप इस फोर व्हीलर कार को EMI पर भी खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।

Leave a Comment