Maruti Invicto Car
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी Invicto को Indian Market में लॉन्च कर दिया है। Maruti Invicto कार मूल रूप से टोयोटा कंपनी की मशहूर Innova Hycross पर बेस्ड है, हालांकि कंपनी ने इस फोर व्हीलर कार में कुछ बदलाव भी किए हैं, जो कि इस कार को इनोवा से अलग करते है। यह फोर व्हीलर कार मारुति कंपनी की सबसे महंगी कारों में से एक कार है।
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एमपीवी की शुरुआती कीमत 25.21 लाख रुपए तय की गई है, जो की इस कार के टॉप मॉडल के लिए 28.92 (एक्स शोरूम) तक जाती है।
Maruti Invicto Car Letest Update
मारुति कंपनी ने Invicto Car पर डिस्काउंट ऑफर की किया है। जिसके चलते लोग इस फोर व्हीलर कार पर कम से कम 2 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
Maruti Invicto Car Variants
आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को दो वेरिएंट्स – जेटा प्लस और अल्फा प्लस में उपलब्ध किया है।
Maruti Invicto Car Engine Specification
अब हम आपको बताने वाले हैं इस फोर व्हीलर कार में मिलने वाले इंजन के बारे में, तो इस कार में 2 लीटर पेट्रोल इंजन, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। जिसका पावर आउटपुट 186 पीएस और 206 एनएम है। इंजन के साथ इस फोर व्हीलर कार में ई-सीवीटी गियर बॉक्स दिया गया है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को 9.5 सेकंड में पकड़ लेती है। इस फोर व्हीलर का सर्टिफाइड माइलेज 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर देखने को मिल जाता है।
Maruti Invicto Car Colour Options
आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को चार कलर ऑप्शन – मिस्टिक व्हाइट, नेक्सा ब्लू, मेजेस्टिक सिल्वर और स्टेलर ब्राॅन्ज में लॉन्च किया है।
Maruti Invicto Car Sitting Capacity
Company ने Maruti की इस शानदार कार को 7 सीटर और 8 सीटर काॅन्फिगरेशन में उपलब्ध किया है। Maruti Invicto Car की लम्बाई 4,755 mm, चौड़ाई 1,850 mm, उंचाई 1,795 mm दी गई है।
Maruti Invicto Car Luxury Features
Maruti कंपनी की इस एमपीवी कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्राइड ऑटो और एप्पल सपोर्ट करने वाला 10.1 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल 7 इंच ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटर फ्रंट सीट और रूफ माउंटेड एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। और इसकी फीचर्स लिस्ट में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और पावर्ड टेलगेट भी शामिल किया गया है।
Maruti Invicto Car Safety Features
मारुति कंपनी ने इस फोर व्हीलर कार में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
Maruti Invicto Car Comparison
Maruti Company ने अपनी Invicto कार का मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से किया है। यह फोर व्हीलर कार Kia Carens Car के मुकाबला एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के रूप में साबित होगी।
Maruti Invicto Car Boot Space
Maruti Company ने अपनी इस शानदार फोर व्हीलर कार में 239 लीटर का बूट स्पेस दिया है। जिसे रियर सीटों को फोल्ड करके 690 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
Maruti Invicto Car Price
आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। मारुति कंपनी की इस शानदार फोर व्हीलर कार की शुरुआती कीमत 25.21 लाख रुपए से 28.92 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के बीच है। आप मारुति कंपनी की इस फोर व्हीलर कार को ईएमआई पर भी खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।