KTM RC 390 मोटर साइकिल भारत में हुई लॉन्च, देखिए Powerful Engine, फीचर्स और कीमत के साथ

KTM RC 390 Bike

यह शानदार भाई काफी कम कीमत और कई सारे लग्जरी फीचर्स के साथ लांच हुई हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल का नया मॉडल केटीएम आरसी 390 मार्केट में लॉन्च किया है। यह मोटर साइकिल आपको बेहद पसंद आने वाली है। यह मोटर साइकिल आपको काफी कम कीमत और शानदार इंजन के साथ देखने को मिल जाती है।

भारतीय युवाओं के बीच केटीएम मोटर साइकिल का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। कंपनी ने इस नई स्पोर्ट्स मोटर साइकिल को एक बेहतरीन नई स्टाइलिंग केेेे साथ-साथ ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस केेेे साथ लांच किया है। और अब हम आपको बताने वाले हैं। इस मोटर साइकिल में मिलने वाले फीचर्स और पावरफुल इंजन और इसकी कीमत के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं।

KTM RC 390 Bike Variants

कंपनी ने अपनी इस नई स्पोर्ट्स केटीएम आरसी 390 मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और जीपी एडिशन में लॉन्च किया है। जो आपको बेहद पसंद आने वाली है।

KTM RC 390 Bike Engine OR Transmission

KTM RC 390

कंपनी ने केटीएम आरसी 390 कि इस स्पोर्ट्स मोटर साइकिल में 373.27 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड डीओएचसी फ्यूल टैंक (एफआई) इंजन दिया हुआ है। जो 43.5 पीएस की पावर और 37 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। कंपनी ने इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 172 किलोग्राम रखा है। तथा इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.7 लीटर की देखने को मिल जाती हैं।

KTM RC 390 Bike Suspension OR Breaks

कंपनी ने इस मोटर साइकिल में फ्रंट पर 43 मिलीमीटर डायमीटर वाले डब्ल्यूपी अपैक्स USD फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर 10 स्टेप एडजस्टेबल डब्ल्यूपी अपैक्स मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। जिसमें ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट पर रेडियली माउंटेड कैलिपर्स के साथ 320 मिली मीटर के डिस्क ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। जबकि इसके रियर साइड पर इसमें फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 230 मिली मीटर के डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं।

KTM RC 390 Bike Features

KTM RC 390

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में एलइडी हेडलैंप, टीएफटी मल्टी फंक्शन डिसप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्प्लिट सीट, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, एवरेज फ्यूल इकोनामी इंडिकेटर और पास स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एमटीसी, क्विक शिफ्टर+ कॉर्न रिंग एबीएस, सुपर मोटो जैसे राइड मोड़ भी दिए गए हैं। जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं। यह बाइक आपको बेहद पसंद आने वाली है। कंपनी ने इस मोटर साइकिल को स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।

KTM RC 390 Bike Comparison

KTM RC 390

कंपनी ने इस केटीएम आरसी 390 मोटर साइकिल का मुकाबला Honda CB 300R, टीवीएस अपाचे आरआर 310, कावासाकी निंजा 300, हस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250 से किया गया है।

KTM RC 390 Bike Price

आपको बता दें कि कंपनी केटीएम आरसी 390 कि इस मोटर साइकिल को अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग कीमत पर लॉन्च किया है। अब हम आपको बताने वाले हैं, इस मोटर साइकिल की कीमत के बारे में, तो इस मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 3.14 लाख रुपए से शुरू होती है। और 3.16 लाख रुपए तक एक्स शोरूम जाती हैं। आपको बता दे की कंपनी ने इस मोटर साइकिल को EMI की आसान किस्तों के रूप में भी उपलब्ध कराया है। जो कि आपके लिए एक सुनहरा अवसर है।

Leave a Comment