Auto Expo 2025 में एमजी कंपनी की MG im5 EV Car को शोकेस किया गया, जानिए कीमत और luxury Features व बैटरी पैक

MG im5 EV Car

आज हम आपको एक शानदार जानकारी देने वाले हैं। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एमजी कंपनी की एमजी आईएम5 इलेक्ट्रिक सेडान को शोकेस किया गया है।

MG im5 EV Car Luxury Features

अब हम आपको बताने वाले हैं इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले लग्जरी फीचर्स के बारे में, तो एमजी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर कार में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप – एक 26.3 इंच टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट, 15.5 इंच पैसेंजर डिस्प्ले और एक 10.5 इंच सेंट्रल डिस्प्ले दी है जिससे ड्यूल जोन समेत कार के सभी कंट्रोल्स ऑपरेट होते हैं। इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर कार में ड्यूल 50 वाॅट वायरलेस डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल और वेंटिलेटेड सीटें, 256 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और 21 स्पीकर साउंड सिस्टम भी देखने को मिलता है।

MG im5 EV Car Battery Pack OR Range

MG im5 EV Car

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि एमजी कंपनी ने एमजी आईएम5 सेडान कार में तीन बैटरी पैक और दो डाइवट्रेन का विकल्प दिया है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है-

75 केडब्ल्यूएच – इस इलेक्ट्रिक कार में रियर-व्हील-ड्राइव मोटर दी गई है जिसका पावर आउटपुट 216 पीएस और 450 एनएम है। इस इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 650 किलोमीटर तक है।

83 केडब्ल्यूएच – इस इलेक्ट्रिक कार में रियर-व्हील-ड्राइव मोटर दी गई है जिसका पावर आउटपुट 248 पीएस और 500 एनएम है। इस इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 710 किलोमीटर तक है।

100 केडब्ल्यूएच – इस इलेक्ट्रिक कार में भी रियर-व्हील-ड्राइव मोटर दी गई है जिसका पावर आउटपुट 300 पीएस और 500 एनएम है। इस इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 850 किलोमीटर तक है।

ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव (100 केडब्ल्यूएच) – इस इलेक्ट्रिक कार में प्रत्येक एक्सल पर एक मोटर लगी है, जिनका संयुक्त पावर आउटपुट 579 पीएस और 800 एनएम है। इस इलेक्ट्रिक कार की सर्टिफाइड रेंज 780 किलोमीटर है।

MG im5 EV Car Safety Features

MG im5 EV Car

अब हम आपको बताने वाले हैं इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स के बारे में, तो अंतरराष्ट्रीय Market में एमजी कंपनी ने इस फोर व्हीलर कार में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयर बैग्स (स्टैंडर्ड), 630 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और कोलिशन मिटिगेशन असिस्ट जैसे फंक्शन भी देखने को मिलते हैं।

MG im5 EV Car Comparison

MG im5 EV Car

एमजी कंपनी का कहना है कि अगर ये कार भारत में लॉन्च होती है तो यहां एमजी आईएम5 का मुकाबला – किसी भी कार से नहीं रहेगा।

MG im5 EV Car Price

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि एमजी कंपनी ने अभी तक कंफर्म नहीं किया है कि भारत में एमजी आईएम5 लाॅन्च होगी यह नहीं। हालांकि अगर यह फोर व्हीलर कार भारत में लॉन्च होती है, तो इसकी कीमत 50 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से उपर रखी जा सकती है।

Leave a Comment