Auto Expo में एमजी मोटर्स ने हाइड्रोजन फ्यूल MG Euniq 7 Car का खुलासा किया, फुल टैंक में चलेगी 605 KM, देखिए कीमत और luxury Features

MG Euniq 7 Car

ऑटो एक्सपो 2023 में एमजी मोटर्स ने दूसरे दिन अपनी पहली हाइड्रोजन फ्यूल कार यूनिक 7 को शोकेस किया है। एमजी कंपनी की यह फोर व्हीलर कार आधुनिक बिजनेस क्लास फीचर्स से लैस है। एमजी कंपनी ने इस फोर व्हीलर कार को ऑटोनोमस और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स (ADAS) के साथ लॉन्च किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारत में इस हाइड्रोजन कार को कब तक लाॅन्च किया जायेगा, एमजी मोटर्स ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है। एमजी कंपनी ने भारत में इस कार को लॉन्च करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी कंपनी की इस फोर व्हीलर कार की बिक्री अप्रैल 2025 तक शुरू हो सकती हैं।

MG Euniq 7 Car Powertrain

MG Euniq 7 Car

एमजी कंपनी ने इस एमपीवी कार में 6.4 किलोग्राम का हाई प्रेशर हाइड्रोजन टैंक दिया है जो सिंगल मोटर सेटअप के जरिए बैटरी को चार्ज करता है। एमजी कंपनी ने दावा किया है कि इस फोर व्हीलर कार का सिलेंडर स्पेस ग्रेड मैटेरियल से बनाया गया है जो 824 डिग्री तक के तापमान को भी बर्दाश्त कर सकता है।

फुल टैंक हाइड्रोजन पर यह एमपीवी 605 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। यह एमपीवी फास्ट रिफलिंग तकनीक से लैस है। इस फोर व्हीलर कार के फ्यूल टैंक को केवल 3 मिनट में फुल किया जा सकता है। एमजी कंपनी की इस फोर व्हीलर कार का इंजन हाइड्रो केमिकल रिएक्शन की मदद से पावर जेनरेट करता है, वहीं इससे उत्सर्जन के तौर पर केवल पानी ही बाहर आता है। इस फोर व्हीलर कार में PROME P390 इंजन लगाया गया है जो हाई पावर आउटपुट प्रदान करता है।

MG Euniq 7 Car Sitting Capacity

MG Euniq 7 Car

एमजी कंपनी ने इस एमपीवी कार में 2+2+3 का सिटिंग काॅन्फिगरेशन दिया है जिसमें फ्रंट में दो सीट और मिड में कैप्टन सीट को मिलाकर तीन सीट और थर्ड रो में दो सीटों को जोड़ा गया है।

MG Euniq 7 Car Colour Options

MG Company ने इस फोर व्हीलर कार को डुअल कलर टोन के साथ लॉन्च किया है जो ब्लू और व्हाइट कलर का काॅम्बिनेशन है। फिलहाल एमजी कंपनी ने इस एमपीवी का सिर्फ और सिर्फ एक कलर वेरिएंट ही पेश किया है।

MG Euniq 7 Car luxury Features

MG Euniq 7 Car

अब हम आपको बताने वाले हैं यूनिक 7 हाइड्रोजन एमपीवी में मिलने वाले फीचर्स के बारे में, तो एमजी कंपनी ने इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑल ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्ड टेलगेट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, बड़े साइज का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयर बैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।‌

MG Euniq 7 Car Comparison

एमजी कंपनी इस फोर व्हीलर कार का मुकाबला – किया कार्निवल कार से करेगी, जबकि फ्यूल सेल व्हीकल के तौर पर इस कार की टक्कर हुंडई नेक्सो से होगी।

MG Euniq 7 Car Price

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि India में एमजी यूनिक 7 कार की बिक्री अप्रैल 2025 तक शुरू हो सकती हैं। अब हम आपको बताने वाले हैं इस कार की कीमत के बारे में, तो इस फोर व्हीलर कार की कीमत 60 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

Leave a Comment