भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ गयी Ducati streetfighter V4, देखिए पावर और परफार्मेंस के साथ luxury Features

Ducati Streetfighter V4 Bike

आप भी एक एडवेंचर मोटर साइकिल की खोज में है, तो डुकाटी स्ट्रीट फाइटर V4 मोटर साइकिल आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकती है। कंपनी ने इस मोटर साइकिल को तीन वेरिएंट में उपलब्ध किया है। इस मोटर साइकिल में आपको बेहतरीन इंजन, परफार्मेंस और लग्जरी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। साथ ही साथ इस मोटर साइकिल को बेहतरीन डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। और यह अपने शानदार लुक के कारण लोगों की पहली पसंद बन रही है।

अगर आप भी इस मोटर साइकिल को खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको इस मोटर साइकिल के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं। जिससे कि आप अपने लिए एक शानदार मोटर साइकिल चुन सकते हैं। अब हम आपको बताने वाले हैं, डुकाटी स्ट्रीट फाइटर V4 मोटर साइकिल के लग्जरी फीचर्स, इंजन, स्टाइलिश डिजाइन और कीमत के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं।

Ducati Streetfighter V4 Bike Variants

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Ducati StreetFighter V4 मोटर साइकिल को तीन वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड, एस और स्टेल्थ ब्लैक में उपलब्ध किया है।

Ducati Streetfighter V4 Bike Engine OR Transmission

Ducati Streetfighter V4

अब हम आपको बताने वाले हैं इस शानदार मोटर साइकिल में मिलने वाले पावरफुल इंजन के बारे में, तो डुकाटी कंपनी ने इस मोटर साइकिल में 1103 सीसी लिक्विड कूल्ड वी4 इंजन दिया गया है, जो 208 पीएस की पावर और 123 एनएम का टाॅर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस मोटर साइकिल की पावर और टाॅर्क को ऑप्शनल डुकाटी परफॉर्मेंस के जरिए 223 पीएस और 130 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 लीटर की दी है। जबकि इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 197.5 किलोग्राम है।

Ducati Streetfighter V4 Bike Suspension OR Breaks

Ducati Streetfighter V4

सस्पेंशन और ब्रेक्स की बात करें तो इस मोटर साइकिल में आगे की तरफ 43 मिलीमीटर फुल एडजेस्टेबल शोवा बीपीएफ फोर्क सस्पेंशन दिये गये हैं, जबकि पीछे की तरफ इस मोटर साइकिल में फुल एडजेस्टेबल एल्युमिनियम सिंगल साइडेड स्विंम आर्म सस्पेंशन मिलते हैं। इस मोटर साइकिल में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स दिये गये हैं। इस मोटर साइकिल में राइडिंग के लिए अलाॅय व्हील्स दिए गए हैं जिन पर 120/70-17 (फ्रंट) और 200/60-17 (रियर) ट्यूबलैस टायर चढ़े हुए हैं।

Ducati Streetfighter V4 Bike Luxury Features

Ducati Streetfighter V4

अब हम आपको बताने वाले हैं इस मोटर साइकिल में मिलने वाले फीचर्स के बारे में, तो डुकाटी कंपनी ने इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, ऑप्शनल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (डुकाटी मल्टी मीडिया सिस्टम) के साथ 5 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3 लेवल काॅर्नरिंग एबीएस, 8 लेवल काॅर्नरिंग ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, 2 लेवल डुकाटी स्लाइड कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल सिस्टम, इंजन ब्रेक कंट्रोल और 3 लेवल लाॅन्च कंट्रोल सिस्टम जैसे लग्जरी फीचर्स देखने को मिलते हैं। डुकाटी कंपनी ने इस मोटर साइकिल में तीन राइडिंग मोड्स – रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट दिया है।

Ducati Streetfighter V4 Bike Colour Options

डुकाटी कंपनी की यह शानदार मोटर साइकिल मात्र दो रंगों – डुकाटी रेड और Grey Nero में उपलब्ध है। डुकाटी कंपनी इस मोटर साइकिल पर 2 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी देती है, जिससे लोगों को एक अटूट विश्वास मिलता है।

Ducati Streetfighter V4 Bike Price

डुकाटी कंपनी ने इस मोटर साइकिल को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। इस मोटर साइकिल की कीमत की बात करें तो इस मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 22.15 लाख रुपए से शुरू होती है और 25.69 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है।

Leave a Comment