WhatsApp Icon

33.99 में Toyota Hilux लाइफस्टाइल पिकअप, Luxury Features के साथ भारत में हुई लॉन्च, देखिए पावरफुल इंजन और कीमत

Published On:
Follow Us

Toyota Motor ने भारतीय बाजार में अपना लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक Toyota Hilux लाॅन्च कर दिया है। टोयोटा कंपनी ने इसे पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया है। इसकी शुरूआती कीमत 33.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। यह तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है।

वेरिएंट

Toyota Company ने इस कार को तीन वेरिएंट्स – Mt Standard, Mt High और AT High में उपलब्ध किया है।

लग्जरी फीचर्स के साथ

Toyota Hilux
टोयोटा कंपनी की इस कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में एप्पल करप्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, लेदर अपहाॅल्स्ट्री, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, टेललाइट, ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप, एलईडी फाॅग लैंप, इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और हीट रिजेक्शन विंडो जैसे कई फीचर्स दिए हैं। वहीं, इस कार में सेफ्टी फीचर्स के लिए 7 एयर बैग्स, रिवर्स कैमरा, रियर और फ्रंट पार्किंग कैमरा, एक्टिव ट्रेक्शन कंट्रोल, एबीएस ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, ड्राइवर सीट कंट्रोल, समेत कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं।

शानदार डिजाइन देखें

Toyota Hilux
टोयोटा कंपनी की इस फोर व्हीलर कार की डिजाइन की बात करें तो इस कार में इनोवेटिव इंटरनैशनल मल्टी-पपर्ज व्हीकल (IMV-2) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक में पियानो ब्लैक ग्रिल के चारों ओर क्रोम लगे हैं। 5 मीटर से बड़ी टोयोटा कंपनी की इस कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और डीआरएल के साथ ही एल शेप में फाॅग लैंप लगा है। इस फोर व्हीलर कार में 18 इंच के अलाॅय व्हील्स लगे हैं।

कलर्स ऑप्शन जाने

टोयोटा कंपनी ने इस कार को 5 कलर ऑप्शन – इमोशनल रेड, व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटेलिक, सुपर व्हाइट और ग्रे मेटेलिक में उपलब्ध किया है।

इंजन स्पेसिफिकेशंस

Toyota Hilux
हम आपको बताने वाले हैं इस फोर व्हीलर कार में मिलने वाले इंजन के बारे में, तो टोयोटा कंपनी ने इसमें 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चॉइस मिलती है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ 204 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, वही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह इंजन 204 पीएस की पावर और 500 एनएम का आउटपुट देने में सक्षम है। खास बात यह है कि टोयोटा कंपनी के इस पिकअप ट्रक को ASEAN NCAP कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार में फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स के साथ खरीदें

Toyota Company ने इस फोर व्हीलर कार में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 7 एयर बैग्स, रिवर्स कैमरा, रियर और फ्रंट पार्किंग कैमरा, एक्टिव ट्रेक्शन कंट्रोल, एबीएस ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ड्राइवर सीट कंट्रोल, 60:40 रियर स्प्लिट सीट और टायर एंगल माॅनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

जबरदस्त मुकाबला के साथ

Toyota Hilux
टोयोटा कंपनी ने अपनी इस फोर व्हीलर कार का मुकाबला – इसुजु डी-मैक्स और इसुजु वी-क्रॉस जैसे धांसू पिकअप ट्रक से किया है, जिसकी कीमत इससे काफी कम है। इस फोर व्हीलर कार की कीमत 4×4 एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लाॅस्टर कार के काफी करीब है।

कम कीमत और ज्यादा फीचर्स के साथ खरीदें

टोयोटा कंपनी ने इस फोर व्हीलर कार को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। टोयोटा कंपनी की इस फोर व्हीलर कार के वेरिएंट और उनकी कीमतों की बात करें तो Toyota Hilux 4×4 MT Standard वेरिएंट की कीमत 33.99 लाख रुपए है। वही, Toyota Hilux 4×4 MT High वेरिएंट की कीमत 35.80 लाख रुपए है और Toyota Hilux 4×4 AT High वेरिएंट की कीमत 36.80 लाख रुपए है। टोयोटा कंपनी की इस फोर व्हीलर कार की ये सभी (एक्स शोरूम) कीमतें है।

author

Himanshu kushwaha

मेरा नाम हिमांशु है। मैंने बी.ए. से स्नातक की डिग्री ली है हाल ही में मैंने बिजनेस मैनेजमेंट में इंटर्नशिप की है। Drives Alerts के लिए ऑटोमोबाइल ख़बरों के साथ-साथ मैं कई कैटेगरी में भी लेखन करता हूँ। और मैं पाठकों को रोचक व सटीक जानकारी देना चाहता हूँ।

For Feedback - threekushwaha@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel