WhatsApp Icon

12 वोल्ट चार्जिंग पोर्ट के साथ अपना जलवा दिखाने आ गयी Indian Roadmaster Bike, देखिए Luxury Features और दमदार इंजन

Published On:
Follow Us

Indian Roadmaster Bike

अमेरिकी मोटर साइकिल बनाने वाली कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी इंडियन रोडमास्टर मोटर साइकिल को लाॅन्च कर दिया है। इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को पांच कलर बेस्ड वेरिएंट्स में उपलब्ध किया है। भारत में इस मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 43.49 लाख रुपए से शुरू होती है। इंडियन कंपनी की इंडियन रोडमास्टर मोटर साइकिल भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटर साइकिल है।

Indian Roadmaster Bike

इंडियन मोटरसाइकिल्स एक अमेरिकी मोटर साइकिल ब्रांड है जो भारतीय बाजार में अपनी सबसे ज्यादा महंगी और डिजाइनर्स मोटर साइकिलों को पेश करती है। आज हम आपको इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं, तो इस मोटर साइकिल में आपको लग्जरी फीचर्स, पावरफुल इंजन, सस्पेंशन और ब्रेक्स, डाइमेंशन और कीमत के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

Indian Roadmaster Bike Variants

Indian Market में इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को पांच कलर बेस्ड वेरिएंट्स – डार्क हाॅर्स ब्लैक स्मोक, डार्क हाॅर्स सिल्वर क्वार्ट्ज स्मोक, डार्क हाॅर्स पाॅलिश्ड ब्राॅन्ज, लिमिटेड क्रिमसन मेटेलिक और ब्लैक मेटेलिक और ब्लैक मेटेलिक में उपलब्ध किया है।

Indian Roadmaster Bike Engine OR Transmission

Indian Roadmaster Bike

इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में मिलने वाले पावरफुल इंजन और ट्रांसमिशन की बात की जाए, तो इस मोटर साइकिल में 1890 सीसी थंडरस्ट्रोक 116 एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 171 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ वेट मल्टीप्लेट असिस्ट क्लच दिया गया है। इंडियन रोडमास्टर मोटर साइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 20.8 लीटर है, जबकि इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 412 किलोग्राम है।

Indian Roadmaster Bike Suspension OR Breaks

इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल के सस्पेंशन और ब्रेक्स की बात करें तो इस क्रूजर मोटर साइकिल में आगे की तरफ 119 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इस मोटर साइकिल में 114 मिलीमीटर सिंगल शाॅक सस्पेंशन (एयर एडजस्ट के साथ) दिए गए हैं।

इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए आगे की तरफ 300 मिलीमीटर ड्यूल फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इस मोटर साइकिल में 300 मिलीमीटर सिंगल फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में ड्युल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है। इस मोटर साइकिल में राइडिंग के लिए अलाॅय व्हील्स दिए गए हैं जिसके आगे और पीछे की तरफ क्रमशः 130/80-17 और 180/60-16 टायर्स फिट किए गए हैं।

Indian Roadmaster Bike Luxury Features

Indian Roadmaster Bike

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और एप्पल करप्ले के साथ राइड कमांड पावर्ड 7 इंच टच स्क्रीन, टायर प्रेशर माॅनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस, कीलेस इग्निशन, क्रूज कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप, स्मार्ट फोन कम्पेटिबल इनपुट और 12 वोल्ट चार्जिंग पोर्ट जैसे लग्जरी फीचर्स दिए हैं।

Indian Roadmaster Bike Dimension

अब हम आपको बताने वाले हैं इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल के डाइमेंशन के बारे में, तो इस मोटर साइकिल की लम्बाई 2656 मिमी, चौड़ाई 1012 मिमी और ऊंचाई 1572 मिमी है। यह मोटर साइकिल को बेहद पसंद आने वाली है।

Indian Roadmaster Bike Price

इंडियन कंपनी ने अपनी इंडियन रोडमास्टर मोटर साइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं इस मोटर साइकिल की कीमत के बारे में, तो इस मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 43.49 लाख रुपए से शुरू होती है और 46.77 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

author

Himanshu kushwaha

मेरा नाम हिमांशु है। मैंने बी.ए. से स्नातक की डिग्री ली है हाल ही में मैंने बिजनेस मैनेजमेंट में इंटर्नशिप की है। Drives Alerts के लिए ऑटोमोबाइल ख़बरों के साथ-साथ मैं कई कैटेगरी में भी लेखन करता हूँ। और मैं पाठकों को रोचक व सटीक जानकारी देना चाहता हूँ।

For Feedback - threekushwaha@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel