Honda Shine 100 Bike
यह शानदार बाइक काफी कम कीमत और कई सारे लग्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है। आपको बता दें, कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल का नया मॉडल होंडा शाइन 100 मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह मोटर साइकिल आपको बेहद पसंद आने वाली है। यह मोटर साइकिल आपको काफी कम कीमत और और शानदार इंजन के साथ देखने को मिल जाती है।
इस मोटर साइकिल का मुकाबला बेस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस से किया गया है। आप भी अगर इन दिनों अच्छी माइलेज वाली सस्ती मोटर साइकिल खरीदने की सोच रहे हैं। तो यह शानदार मोटर साइकिल आपको बेहद पसंद आने वाली है। और अब हम आपको इस मोटर साइकिल के एडवांस फीचर्स और कीमत के बारे में बताने वाले हैं।
Honda Shine 100 Bike Variants
आपको बता दें, कि होंडा कंपनी ने Honda Shine 100 मोटर साइकिल को एक ही वेरिएंट स्टैंडर्ड में उपलब्ध किया है।
Honda Shine 100 Bike Luxury Features
आपको बता दें, कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल Honda Shine 100 ईएसपी टेक्नोलॉजी इक्विलाइजर के साथ सीबीएस, एल्यूमिनियम ग्रैब रेल स्लीक मफलर, फ्रंट काव्ल, स्टाइलिश ब्लैक अलॉय व्हील्स, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, पी जी एम-एफ आई जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो कि आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।
Honda Shine 100 Bike Suspension OR Breaks
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Honda Shine 100 मोटर साइकिल में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं। जबकि रियर साइड पर ट्विन सस्पेंशन मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए इस मोटर साइकिल में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। फ्रंट व्हील पर इसमें 130 मिली मीटर के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। जबकि इस मोटर साइकिल के रियर साइड पर 110 मिली मीटर के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं, जो कि आपको बेहद पसंद आने वाले हैं। राइडिंग के लिए इस मोटर में फ्रंट व रियर साइड पर क्रमशः 2.75-17/41 पी और 3.00-17/50 पी साइज के ट्यूबलैस टायर लगे हुए हैं। जो कि काफी आकर्षक है।
Honda Shine 100 Bike Powerful Engine
कंपनी ने इस मोटर को डायमंड फ्रेम पर बना कर तैयार किया है। आपको बता दें, कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल में 98.98 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है। जिसका पावर आउटपुट 7.38 पीएस और 8.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही साथ आपको इस मोटर साइकिल में 4-स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया है। कंपनी ने इस मोटर साइकिल में वेट मल्टी प्लेट का कल्च दिया है। इस मोटर साइकिल में 9 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है। जबकि इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 99 किलोग्राम है। जो आपको बेहद पसंद आने वाला है।
Honda Shine 100 Bike Dimension
कंपनी ने इस मोटर साइकिल को डायमंड फ्रेम पर बना कर तैयार किया है। इस मोटर साइकिल का व्हील बेस 1245 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 168 mm है। अगर हम इसकी सीट की हाइट की बात करें, तो वह 786 mm की दी गई है। और इस मोटर साइकिल का टर्निग रेडियस 1.9 मीटर है। तथा इसकी लम्बाई 1955 mm, चौड़ाई 754 mm और ऊंचाई 1050 mm है।
Honda Shine 100 Bike Comparison
कंपनी ने Honda Shine 100 मोटर साइकिल का मुकाबला Hero Splendor Plus, बजाज प्लैटिना 100, हीरो एचएफ 100, और एचएफ डीलक्स से किया गया है। अगर हम बात करें इसकी कीमत के बारे में, तो समान कीमत पर आप टीवीएस स्कूटी पेप प्लस, हीरो इलेक्ट्रिक एन वाय एक्स, होंडा डीयो और ओकीनावा रिज भी ले सकते हैं।
Honda Shine 100 Bike Price
होंडा की मोटर साइकिल को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में होंडा कंपनी ने कीमत को ध्यान में रखते हुए, होंडा शाइन 100 मोटर साइकिल को मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपए एक्स शोरूम निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम जाकर सम्पर्क कर सकते हैं।