Triumph Speed Twin 900 Bike
ब्रिटेन की सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटर साइकिल बनाने वाली कंपनी ट्रायंफ ने भारतीय बाजार में अपनी Triumph Speed Twin 900 मोटर साइकिल को लाॅन्च किया है। ट्रायंफ कंपनी की यह मोटर साइकिल एक स्पोर्ट्स मोटर साइकिल हैं। यह मोटर साइकिल जबरदस्त इंजन और बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है।
कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में बहुत से लग्जरी फीचर्स दिए हैं, जो आपको बेहद पसंद आने वाली है। भारतीय बाजार में ट्रायंफ कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए निर्धारित की है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं ट्रायंफ कंपनी की इस मोटर साइकिल में मिलने वाले शानदार माइलेज, दमदार फीचर्स, सस्पेंशन और ब्रेक्स पावरफुल इंजन और कीमत के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं।
Triumph Speed Twin 900 Bike Mileage
ट्रायंफ कंपनी की इस मोटर साइकिल में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो ट्रायंफ कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज दिया है।
Triumph Speed Twin 900 Bike Variants
भारतीय बाजार में ट्रायंफ कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को दो वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड और क्रोम एडिशन में लाॅन्च किया है।
Triumph Speed Twin 900 Bike Engine OR Transmission
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ट्रायंफ कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल में 900 सीसी लिक्विड कूल्ड पेरेलल ट्विन इंजन दिया है। यह पावरफुल इंजन 65 पीएस की पावर और 80 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस मोटर साइकिल में 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ वेट मल्टीप्लेट टाॅर्क असिस्ट क्लच दिया गया है। ट्रायंफ कंपनी की इस मोटर साइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है, और इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 216 किलोग्राम है।
Triumph Speed Twin 900 Bike Suspension OR Breaks
Triumph Company की इस मोटर साइकिल में मिलने वाले सस्पेंशन और ब्रेक्स की बात करें तो इस मोटर साइकिल में आगे की तरफ 41 मिलीमीटर कार्ट्रिज फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि इस मोटर साइकिल में पीछे की तरफ प्रीलोड एडजेस्टमेंट के साथ ट्विन आरएसयू सस्पेंशन दिए गए हैं। इस मोटर साइकिल में ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे की तरफ क्रमशः 310 मिलीमीटर और 255 मिलीमीटर सिंगल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जिसके साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एबीएस भी देखने को मिलता है। ट्रायंफ कंपनी की इस मोटर साइकिल में राइडिंग के लिए कास्ट एल्युमिनियम अलाॅय व्हील्स मल्टी स्पोक व्हील्स दिए गए हैं जिन पर 100/90-18 (फ्रंट) और 150/70-R17 (रियर) ट्यूबलैस टायर फिट किए गए हैं।
Triumph Speed Twin 900 Bike Features
अब हम आपको बताने वाले हैं इस शानदार मोटर साइकिल में मिलने वाले लग्जरी फीचर्स के बारे में, तो इस मोटर साइकिल में एनालॉग स्पीडोमीटर, स्विचेबल एबीएस, डिजिटल फ्यूज गाॅज, इंजन इम्मोबिलाइजर, ट्रेक्शन कंट्रोल, दो राइडिंग मोड्स (रेन, रोड), यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे लग्जरी फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Triumph Speed Twin 900 Bike Comparison
Triumph Company ने अपनी इस मोटर साइकिल का मुकाबला – कावासाकी डब्ल्यू800 मोटर साइकिल से किया है। इसके अलावा इस मोटर साइकिल का मुकाबला – Ducati Scrambler Icon से भी किया है।
Triumph Speed Twin 900 Bike
ट्रायंफ कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को भारतीय बाजार में काफी कम बजट में लॉन्च किया है। Triumph Company ने अपनी इस मोटर साइकिल को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। अब हम आपको बताने वाले हैं इस शानदार मोटर साइकिल की कीमत के बारे में, तो इस मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए से शुरू होती है और 8.79 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के बीच है। यह मोटर साइकिल आपको बेहद पसंद आयेगी।