भारतीय बाजार में लग्जरी मोटर साइकिल निर्माता BMW कंपनी ने अपनी नई BMW F 850 GS Bike को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। BMW F 850 GS Bike को भारतीय बाजार में सिर्फ 12.95 लाख रुपए में लॉन्च किया गया है। बीएमडब्ल्यू कंपनी ने इस मोटर साइकिल को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है। अब हम आपको बताने वाले हैं, इस मोटर साइकिल में मिलने वाले पावरफुल इंजन, परफॉर्मेंस, सस्पेंशन, लग्जरी फीचर्स, ब्रेक्स और कीमत के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं।
बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस बाइक वेरिएंट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल को केवल एक ही वेरिएंट स्टैंडर्ड में लॉन्च किया है। जो कि आपको बेहद पसंद आने वाली है।
जबरदस्त इंजन और ट्रांसमिशन
BMW F 850 GS Bike में 853 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। जिसका पावर आउटपुट 95 पीएस और 92 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बीएमडब्ल्यू कंपनी की इस मोटर साइकिल में 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। साथ ही साथ इस मोटर साइकिल में दो राइड मोड़ रेन और रोड भी शामिल किए गए हैं। BMW F 850 जीएस मोटर साइकिल में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जबकि इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 233 किलोग्राम है। जो आपको बेहद पसंद आने वाला है।
खरीदें दमदार सस्पेंशन और ब्रेक्स के साथ
BMW Company की मोटर साइकिल में फ्रंट पर 43 मिलीमीटर अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए हैं, जबकि रियर साइड पर इस मोटर साइकिल में प्रीलोड एडजेस्टमेंट के साथ कास्ट एल्युमिनियम डबल स्विंगआर्म मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं। इस मोटर साइकिल में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट और रियर साइड पर डिस्क ब्रेक्स दिये गये हैं। बीएमडब्ल्यू कंपनी की इस मोटर साइकिल में ड्युल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है। इस मोटर साइकिल में फ्रंट और रियर साइड पर स्पोक व्हील्स दिए गए हैं जिन पर ट्यूबलैस टायर्स फिट किए गए हैं।
बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस बाइक के लग्जरी फीचर्स
अब हम आपको बताने वाले हैं इस शानदार मोटर साइकिल में मिलने वाले दमदार फीचर्स के बारे में, तो बीएमडब्ल्यू कंपनी ने इस मोटर साइकिल में एएससी (ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) और ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है। बीएमडब्ल्यू कंपनी की इस मोटर साइकिल में स्पोर्टी एलईडी टेललाइट, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नेविगेशन, एबीएस प्रो, ऑन-बोर्ड कम्प्यूटर, डायनामिक इएसए, डिजिटल क्लाॅक, पास स्विच जैसे लग्जरी फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस मोटर साइकिल के साथ दो राइड मोड्स – रेन और रोड मिलते हैं।
शानदार मुकाबला
कंपनी ने बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस मोटर साइकिल का मुकाबला टाइगर 900 रैली से किया है।
बहुत ही कम बजट में खरीदें
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने बीएमडब्ल्यू एफ 850 मोटर साइकिल की कीमत 12.95 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।