BMW R 1250 GS Adventure Bike
बीएमडब्ल्यू मोटर्स हमेशा से ही Indian Market में एक लोकप्रिय और प्रसिद्ध कंपनियों में से एक कंपनी है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बीएमडब्ल्यू कंपनी ने अपनी एक और नई मोटर साइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। बीएमडब्ल्यू कंपनी ने अपनी लोकप्रिय BMW R 1250 GS Adventure मोटर साइकिल को लाॅन्च कर दिया है। बीएमडब्ल्यू कंपनी की मोटर साइकिलें भारतीय जनता को बेहद पसंद आती है। बीएमडब्ल्यू कंपनी की तरफ से आने वाली यह मोटर साइकिल आपको काफी कम बजट और पावरफुल इंजन के साथ देखने को मिल जायेंगी।
बीएमडब्ल्यू कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया है। बीएमडब्ल्यू कंपनी की इस मोटर साइकिल बहुत से लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। इस मोटर साइकिल के डिजाइन के कारण यह मोटर साइकिल हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है। अब हम आपको बीएमडब्ल्यू कंपनी की इस मोटर साइकिल में मिलने वाले पावरफुल इंजन, जबरदस्त फीचर्स, सस्पेंशन और ब्रेक्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।
BMW R 1250 GS Adventure Bike Variants
Indian Market में बीएमडब्ल्यू कंपनी ने अपनी बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर मोटर साइकिल को केवल एक ही वेरिएंट – बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर प्रो बीए6 में लाॅन्च किया है।
BMW R 1250 GS Adventure Bike Engine OR Transmission
अब हम आपको बताने वाले हैं इस स्पोर्ट्स मोटर साइकिल में मिलने वाले इंजन के बारे में, तो बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर मोटर साइकिल में 1254 सीसी एयर लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर, बाॅक्सर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 136 पीएस और 143 एनएम है। इस मोटर साइकिल में इंजन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। इस मोटर साइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 30 लीटर है, जबकि इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 268 किलोग्राम है।
BMW R 1250 GS Adventure Bike Suspension OR Breaks
सस्पेंशन और ब्रेक्स की बात करें तो बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर मोटर साइकिल में फ्रंट पर बीएमडब्ल्यू मोटररेड टेलीलीवर, सेंट्रल स्प्रिंग स्ट्रट सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इस मोटर साइकिल में बीएमडब्ल्यू मोटररेड पैरालीवर के साथ कास्ट एल्युमिनियम सिंगल साइडेड स्विंम आर्म सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर मोटर साइकिल में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू कंपनी की इस मोटर साइकिल में ड्युल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड मिलता है। इस मोटर साइकिल में राइडिंग के लिए स्पोक व्हील्स लगे हुए हैं जिनके फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 120/70-R19 और 170/60-R17 ट्यूबलैस टायर चढ़े हुए हैं।
BMW R 1250 GS Adventure Bike Luxury Features
आज हम आपको बताने वाले हैं बीएमडब्ल्यू कंपनी की इस मोटर साइकिल में मिलने वाले जबरदस्त फीचर्स के बारे में, तो बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर मोटर साइकिल में इंटरनेट कनेक्टिविटी, पास स्विच, एबीएस प्रो, ट्रेक्शन कंट्रोल, डायनामिक ब्रेक लाइट, इलेक्ट्रॉनिक इम्मोबिलाइजर, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, स्प्लिट सीट जैसे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर मोटर साइकिल में डायनामिक ईएसए, हिल स्टार्ट कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इस मोटर साइकिल के साथ दो राइड मोड्स – रेन और रोड भी देखने को मिलते हैं।
BMW R 1250 GS Adventure Bike Price
बीएमडब्ल्यू कंपनी की इस मोटर साइकिल को लोग खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। अब हम आपको बताने वाले हैं इस शानदार मोटर साइकिल की कीमत के बारे में, तो बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर मोटर साइकिल की कीमत 22.50 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। आप इस मोटर साइकिल को ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।