बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में लॉन्च की BMW S 1000 R Bike, देखिए Luxury Interior के साथ कीमत

BMW S 1000 R Bike

बीएमडब्ल्यू कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर सुपर मोटर साइकिल को लॉन्च कर दिया है। यह शानदार मोटर साइकिल आपको बेहद पसंद आने वाली है। बीएमडब्ल्यू कंपनी ने इस मोटर साइकिल को तीन अलग-अलग वेरिएंट स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट मैं उपलब्ध किया है। जिससे यह शानदार मोटर साइकिल पहले से ज्यादा आकर्षक और शार्प दिखती है। अब हम आपको बताने वाले हैं, इस मोटर साइकिल में मिलने वाले लग्जरी फीचर्स और पावरफुल इंजन, डिजाइन और कीमत के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं।

BMW S 1000 R Bike Variants

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल में केवल 3 वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड, प्रो और एम स्पोर्ट में उपलब्ध हैं।

BMW S 1000 R Bike Powerful Engine OR Transmission

BMW S 1000 R Bike

BMW S 1000 R मोटर साइकिल में 999 सीसी वॉटर ऑइल कूल्ड 4-सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है। जो 165 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ एंटी हॉपिंग क्लच दिया गया है। इस मोटर साइकिल में 16.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जबकि इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 194 किलोग्राम है।

BMW S 1000 R Bike Suspension OR Breaks

BMW S 1000 Bike

बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर मोटर साइकिल में फ्रंट पर 45 मिलीमीटर के अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। जबकि इसके रियर साइड पर इसमें एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट पर 320 मिलीमीटर के ड्यूल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। जबकि इसके रियर साइड पर इसमें 220 मिलीमीटर के सिंगल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। इस मोटर साइकिल में ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है। राइडिंग के लिए इस मोटर साइकिल में 17-इंच के कास्ट एल्यूमिनियम अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। जिसके फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 120/70-ZR17 और 200/55-ZR17 साइज के ट्यूबलैस टायर लगे हुए हैं।

BMW S 1000 R Bike Luxury Features

BMW S 1000 R Bike

BMW S 1000 आर में डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, एबीएस प्रो, डायनामिक ब्रेक लाइट, स्पोर्ट्स साइलेंसर, कलर्ड टीएफटी स्क्रीन, अडेप्टिव हेडलाइट्स, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं। जो कि आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।

BMW S 1000 R Bike Comparison

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर मोटर साइकिल का मुकाबला डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4, कावासाकी जेडएच2 और ट्रायंफ स्पीड ट्रिपल 1200 से है। समान कीमत पर आप ट्रायंफ रॉकेट 3 और डुकाटी डाइवल 1260 जैसे ऑप्शन भी चुन सकते है। जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं।

BMW S 1000 R Bike Price

बीएमडब्ल्यू कंपनी ने इस फोर व्हीलर कार को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 19 लाख रुपए से 23.30 लाख रुपए (एक्स शोरूम) निर्धारित की है।

Leave a Comment