कम बजट और 2 वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई Ducati Hypermotard 950 Bike, देखिए Powerful Engine और लग्जरी फीचर्स

Ducati Hypermotard 950 Bike

सुपर बाइक बनाने वाली कंपनी Ducati ने भारतीय बाजार में अपनी डुकाटी Hypermotard 950 मोटर साइकिल को लॉन्च किया है। Ducati Hypermotard 950 मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपए है। Ducati Hypermotard 950 मोटर साइकिल एक ट्विन सिलेंडर इंजन से ऑपरेट होती है। जिसमें 9,000 rpm पर 114 hp पावर जनरेट होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.5 लीटर की दी है।

Ducati Hypermotard 950 Bike

आपको यह मोटर साइकिल बेहद पसंद आने वाली है। यह मोटर साइकिल आपको काफी कम कीमत और शानदार इंजन के साथ देखने को मिल जाती है। कंपनी ने इस मोटर साइकिल में कुछ ऐसे फीचर्स को शामिल किया है। जो कि अब तक किसी भी मोटर साइकिल कंपनी ने अपने किसी मॉडल में इस्तेमाल नहीं किया था। आज हम आपको इस मोटर साइकिल के पावरफुल इंजन, एडवांस्ड फीचर्स और वेरिएंट और कीमत के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है, तो चलिए शुरू करते हैं।

Ducati Hypermotard 950 Bike Variants

Ducati Hypermotard 950 मोटर साइकिल को केवल दो ही वेरिएंट्स – आरवीई और एसपी में लॉन्च किया गया है।

Ducati Hypermotard 950 Bike Engine OR Transmission

Ducati Hypermotard 950 Bike

आज हम आपको बताने वाले हैं इस शानदार मोटर साइकिल में मिलने वाले इंजन के बारे में तो डुकाटी कंपनी ने अपनी Ducati Hypermotard 950 स्पोर्ट्स मोटर साइकिल में 937 सीसी लिक्विड कूल्ड टेस्टास्ट्रेटा एल-ट्विन इंजन दिया गया है। इस मोटर साइकिल का पावर आउटपुट 115 पीएस और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर साइकिल में 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ स्लिपर एंड सेल्फ सर्वो वेट मल्टी प्लेट क्लच दिया गया है। इस मोटर साइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.5 लीटर है। जो आपको बेहद पसंद आने वाली है।

Ducati Hypermotard 950 Bike Suspension OR Breaks

Ducati Hypermotard 950 Bike

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल में फंट पर 45 मिलीमीटर के फुल एडजेस्टेबल फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। जबकि इसके रियर साइड पर इसमें फुल एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इस मोटर साइकिल में 17-इंच व्हील लगे हुए हैं। जिन पर पिरेली डायब्लो रोस्सो रेडियल टायर्स लगे हुए हैं। जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।

Ducati Hypermotard 950 Bike luxury Features

Ducati Hypermotard 950 Bike

अब हम आपको बताने वाले हैं इस मोटर साइकिल में मिलने वाले फीचर्स के बारे में, तो डुकाटी कंपनी ने इस  मोटर साइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, एंटी थेफ्ट अलार्म, बॉडी ग्राफिक्स, पास स्विच, राइडिंग मोड और क्विक शिफ्टर जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं। जो कि आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।

Ducati Hypermotard 950 Bike Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपए से 16.24 लाख रुपए (एक्स शोरूम) निर्धारित की गई है। इस मोटर साइकिल में Hypermotard 950 RVE मोटर साइकिल की कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू होती है। और Hypermotard 950 SP मोटर साइकिल की कीमत 16.24 लाख रुपए (एक्स शोरूम) निर्धारित की गई है।

Leave a Comment