Ducati Super Sport 950 Bike
इटली की मशहूर सुपर मोटर साइकिल बनाने वाली वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने इस मोटर साइकिल को आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी नई मोटर साइकिल Ducati Super Sport 950 मार्केट में लॉन्च कर दी है। जो आपको बेहद पसंद आने वाली है। भारतीय बाजार में डुकाटी कंपनी ने इस मोटर साइकिल को केवल 3 वेरिएंट में ही लॉन्च किया है। यह शानदार मोटर साइकिल देखने में बेहद स्टाइलिश लगती है। अब हम आपको बताने वाले हैं, डुकाटी कंपनी की इस मोटर साइकिल के पावरफुल इंजन, परफार्मेंस, सस्पेंशन और ब्रेक्स, लग्जरी फीचर्स और कम कीमत के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं।
Ducati Super Sport 950 Bike Variants
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल को केवल 3 वेरिएंट स्टैंडर्ड, एस और आर्कटिक व्हाइट सिल्क में लॉन्च किया है। जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।
Ducati Super Sport 950 Bike Engine OR Transmission
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Ducati Super Sport 950 मोटर साइकिल में 937 सीसी डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 110.1 पीएस की पावर और 93 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। इस मोटर साइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 16 लीटर की दी है। जबकि इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 210 किलोग्राम है। जो आपको बेहद पसंद आने वाला है।
Ducati Super Sport 950 Bike Suspension OR Breaks
कंपनी ने इस मोटर साइकिल में आगे की तरफ 48 मिलीमीटर फुल एडजेस्टेबल ओहलिंस यूएसडी फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। जबकि इसके पीछे की तरफ इसमें फुल एडजेस्टेबल ओहलिंस मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे की तरफ 320 मिलीमीटर के ट्विन डिस्क ब्रेक्स ब्रेम्बों एम4.32 कैलिपर्स दिए गए हैं। जबकि इसके पीछे की तरफ इसमें सिंगल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। इसमें अलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं। जिन पर 120/70-17 (फ्रंट) और 180/55-17 (रियर) के ट्यूबलैस टायर लगे हैं।
Ducati Super Sport 950 Bike Luxury Features
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल में 4.3 इंच टीएफटी डिस्प्ले, डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, व्हीली कंट्रोल, पास स्विच, ट्रेक्शन कंट्रोल, पॉवर मोड, कार्नरिंग एबीएस, बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इसमें तीन राइडिंग मोड स्पोर्ट, टूरिंग और अर्बन भी दिए गए हैं।
Ducati Super Sport 950 Bike Comparison
डुकाटी कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल का मुकाबला – अप्रीलिया आरएस 660, होंडा सीबीआर 650 आर और कावासाकी निंजा 1000 एसएक्स से किया है।
Ducati Super Sport 950 Bike
भारतीय बाजार Ducati Company ने इस मोटर साइकिल को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। अब हम आपको बताने वाले हैं इस शानदार मोटर साइकिल की कीमत के बारे में, तो डुकाटी कंपनी की इस मोटर साइकिल की कीमत 15.75 लाख रुपए से शुरू होती है और 18.69 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है।