Hero Super Splendor Bike
Hero Super Splendor मोटर साइकिल उनके लिए है, जो एक पावरफुल स्प्लेंडर लेना चाहते हैं। इस मोटर साइकिल में लुक्स उतने बोर्ड मिले या ना मिले और इस मोटर साइकिल में ज्यादा फीचर्स भी मौजूद हो या ना हो, मगर इस मोटर साइकिल के साथ हीरो कंपनी का भरोसा जरूर मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस मोटर साइकिल का पावरफुल इंजन और लग्जरी लुक हर किसी को अपना दीवाना बना लेता है। आइए जानते हैं, कि इस मोटर साइकिल में आपको और क्या-क्या खास मिलने वाला है, तो चलिए शुरू करते हैं।
Hero Super Splendor Bike Features
अब हम आपको बताने वाले हैं इस शानदार मोटर साइकिल में मिलने वाले फीचर्स के बारे में, तो हीरो कंपनी ने इस मोटर साइकिल में नए डेकेल्स और कुछ नए कलर ऑप्शन देखकर इसके लुक्स में सुधार किया है। हीरो कंपनी की इस मोटर साइकिल में हेडलाइट, इंडिकेटर्स और टेललाइट्स दिया है। इस मोटर साइकिल के एनालाॅग कंसोल के बीच में बड़ा सा स्पीडोमीटर दिया गया है। जिसके राइट साइड में फ्यूल गॉज और कुछ टेललाइट्स और लेफ्ट साइड में साइड स्टैंड इंडिकेटर दिया है। इसके अलावा इस मोटर साइकिल में हीरो का पेटेंडेड आई3एस आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Hero Super Splendor Bike Suspension OR Breaks
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Hero Company ने इस मोटर साइकिल में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शाॅक्स दिए हैं। कंपनी ने इस मोटर साइकिल में 180 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है। यह आसानी से उबड़-खाबड़ रास्तों को पार कर लेती है। इस मोटर साइकिल के फ्रंट में 240 मिलीमीटर या 130 मिली मीटर के ड्रम ब्रेक्स और पीछे वाले व्हील के लिए 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक की चॉइस दी गई है, वही इस मोटर साइकिल के दोनों वेरिएंट्स में सीबीएस कॉमन फीचर्स के तौर पर दिया गया है।
Hero Super Splendor Bike Powerful Engine
अब हम आपको बताने वाले हैं इस मोटर साइकिल में मिलने वाले इंजन के बारे में, तो Hero Company ने इस मोटर साइकिल में 4-स्ट्रोक 124.7 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है, जो 11 पीएस की पावर और 10.6 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Hero Super Splendor Bike Comparison
Hero Company ने इस मोटर साइकिल का मुकाबला – होंडा शाइन, बजाज पल्सर 125 और बजाज सीटी 125एक्स से किया है। समान कीमत पर आप टीवीएस एनटाॅर्क 125, यामाहा फेसिनो और सुजुकी एक्सेस 125 भी ले सकते हैं।
Hero Super Splendor Bike Variants Price
कंपनी ने इस मोटर साइकिल को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। अब हम आपको बताने वाले हैं इस मोटर साइकिल की कीमत के बारे में, तो हीरो सुपर स्पलेंडर के स्टैंडर्ड माॅडल की कीमत 79,118 रुपए है, वहीं इस मोटर साइकिल के ब्लैक और एसेंट वेरिएंट की कीमत 79,348 रुपए है।
सुपर स्प्लेंडर के फ्रंट डिस्क वेरिएंट की कीमत 83,018 रुपए है, वहीं इस मोटर साइकिल के ब्लैक और एसेंट वेरिएंट की कीमत 83,248 रुपए है। सुपर स्प्लेंडर के एक्सट्रेक ड्रम वेरिएंट की कीमत 83,368 रुपए है, तो वहीं इस मोटर साइकिल के ज्यादा प्रीमियम फ्रंट डिस्क वेरिएंट की कीमत 87,268 रुपए है। आपको यह सभी कीमतें (एक्स शोरूम) के अनुसार बताई गई है।
Hero Super Splendor Bike EMI Plans
हीरो कंपनी ने इस शानदार मोटर साइकिल को ईएमआई पर भी उपलब्ध किया है, तो आप इस मोटर साइकिल को ईएमआई की आसान किस्तों के रूप में भी खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। यह शानदार मोटर साइकिल आपको और आपके परिवार को बेहद पसंद आने वाली मोटर साइकिलों में से एक शानदार मोटर साइकिल है।