सस्ती कीमत के साथ Honda Hness CB 350 Bike, Royal Enfield का पत्ता साफ करने आ गयी , देखिए कीमत और लग्जरी फीचर्स व Powerful Engine

Honda Hness CB 350 Bike

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हो कि Indian Market में जब किसी मोटर साइकिल की बात होती है, तो रॉयल एनफील्ड कंपनी का नाम सबसे ऊपर निकल कर आता है। इसी को देखते हुए होंडा कंपनी ने अपनी 350 सीसी सेगमेंट वाली मोटर साइकिल लॉन्च करने के बारे में सोचा है।

जो कि सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड कंपनी को टक्कर देगी और आपको इस होंडा कंपनी की ओर से आने वाली 350 सीसी सेगमेंट वाली बाइक की कीमत कम देखने को मिलने वाली है। आज हम आपको Honda Hness CB 350 मोटर साइकिल के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

Honda Hness CB 350 Bike Variants

आपको बता दें कि Company ने इस मोटर साइकिल को चार वेरिएंट्स – डीलक्स, डीलक्स प्रो, डीलक्स प्रो क्रोम और लेगेसी एडीशन में उपलब्ध किया है।

अधिकारिक साइट – Check kare car details on official site

Honda Hness CB 350 Bike Features

Honda Hness CB 350 Bike

अगर बात की जाए इस मोटर साइकिल में मौजूद फीचर्स के बारे में, तो होंडा कंपनी की ओर से यह दावा किया गया है, कि आपको इस मोटर साइकिल में रॉयल एनफील्ड बाइक से भी ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे। आपको इस बाइक का लुक भी काफी क्लासिक दखने को मिलेगा।

Honda Hness CB 350 मोटर साइकिल में फायर रिंग टाइप विंटर के साथ फुल एलईडी हेडलैंप, ड्यूल चैनल एबीएस, होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी), होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, गियर पोजीशन इंडिकेटर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल , एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी फीचर्स लिस्ट में हजार्ड स्विच, इंजन स्टार्ट/ स्टॉप, साइड स्टैंड के साथ इंजन इन्हिबिटर, स्प्लिट सीट भी शामिल किए गए है।

Honda Hness CB 350 Bike Suspension OR Brakes

Honda Hness CB 350 Bike

होंडा की इस शानदार मोटर साइकिल में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इस मोटर साइकिल में ट्विन हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इस मोटर साइकिल में आगे और पीछे की तरफ क्रमशः 310 एमएम और 240 एमएम के हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।

इसमें ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है। इस मोटर साइकिल में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिस पर 100/90-19 (फ्रंट) और 130/70-18 (रियर) सेक्शन ट्यूबलैस टायर्स चढ़े हुए हैं।

Honda Hness CB 350 Bike Engine OR Transmission

Honda Hness CB 350 Bike

इस मोटर साइकिल में आपको 348.36 सीसी 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर दिया गया है। जिसका पावर आउटपुट 21.07 पीएस और 30 एनएम है। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।

इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 181 किलोग्राम है, और इस मोटर साइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह मोटर साइकिल 12.55 सेकेंड में पकड़ लेती हैं। इस मोटर साइकिल की टॉप स्पीड 121 किलोमिटर प्रति घंटा है।

Honda Hness CB 350 Bike Comparison

आपको बता दें कि Company ने इस मोटर साइकिल का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बेनेली इम्पीरियल 400 से है। यह मोटर साइकिल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को भी टक्कर देती है। समान कीमत पर इस मोटर साइकिल का मुकाबला ट्रायंफ स्पीड 400, रॉयल एनफील्ड हिमालयन और बजाज डोमिनार 400 से है।

आपकी शान को बरकरार रखने के लिए कम बजट में लॉन्च हुई है Royal Company की Royal Enfield Hunter 350 Bike, luxury Features और कीमत यह रही

Honda Hness CB 350 Bike Price

आपको बता दें कि Company ने इस मोटर साइकिल को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है।

अगर हम Honda Hness CB 350 Bike के शुरुआती वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 2.10 लाख रुपए है, और इस मोटर साइकिल के टॉप वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 2.16 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच देखने को मिल जायेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप इस मोटर साइकिल को ईएमआई पर भी खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।

Leave a Comment