17.28 लाख रुपए में, Luxury Features के साथ लॉन्च हुई Indian Scout Rogue Bike, देखें स्टाइलिश लुक और कीमत

Indian Scout Rogue Bike

लग्जरी मोटर साइकिल निर्माता कंपनी Indian Motors ने अपनी Indian FTR 1200 मोटर साइकिल को बिक्री के लिए लाॅन्च कर दिया है। इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को शानदार डिजाइन और पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया है। इंडियन कंपनी की यह मोटर साइकिल लग्जरी फीचर्स से लैस है। Indian Motors ने अपनी इस मोटर साइकिल को भारत में 17.28 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।

Indian Scout Rogue Bike

इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को तीन कलर बेस्ड वेरिएंट में पेश किया है। आज हम आपको इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल में मिलने वाले वेरिएंट्स, दमदार इंजन परफॉर्मेंस, लग्जरी फीचर्स, और कीमत के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

Indian Scout Rogue Bike Variants

Indian Motors ने अपनी इस मोटर साइकिल को तीन कलर्स बेस्ड वेरिएंट्स – ब्लैक मेटेलिक, ब्लैक स्मोक और स्टेल्थ ग्रे में उपलब्ध किया है।

Indian Scout Rogue Bike Engine OR Transmission

Indian Scout Rogue Bike

आज हम आपको Indian Company की इस मोटर साइकिल में मिलने वाले इंजन और ट्रांसमिशन के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं, तो इंडियन कंपनी ने अपनी इस क्रूजर मोटर साइकिल में 1133 सीसी लिक्विड कूल्ड वी-ट्विन इंजन दिया है। यह पावरफुल इंजन 100 एचपी की पीक पावर और 98 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस मोटर साइकिल में 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ वेट मल्टीप्लेट क्लच दिया गया है। इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12.5 लीटर है, और इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 250 किलोग्राम है।

Indian Scout Rogue Bike Suspension OR Breaks

इंडियन कंपनी की इस मोटर साइकिल के सस्पेंशन और ब्रेक्स की बात करें तो इस मोटर साइकिल में आगे की तरफ 120 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इस मोटर साइकिल में 51 मिलीमीटर ड्यूल शाॅक सस्पेंशन दिए गए हैं। Indian Motors की इस मोटर साइकिल में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे की तरफ क्रमशः 298 मिलीमीटर सिंगल डिस्क ब्रेक्स देखने को मिलते हैं। इस मोटर साइकिल में राइडिंग के लिए अलाॅय व्हील्स दिए गए हैं जिसके आगे और पीछे की तरफ क्रमशः 130/60-19 और 150/80-16 मेटजेलर क्रूजटेक टायर्स चढ़े हुए हैं। यह मोटर साइकिल आपको बेहद पसंद आने वाली है।

Indian Scout Rogue Bike Luxury Features

Indian Scout Rogue Bike

Indian Company ने अपनी इस मोटर साइकिल में शानदार फीचर्स दिए हैं। अब हम आपको बताने वाले हैं इस मोटर साइकिल में मिलने वाले फीचर्स के बारे में, तो इस मोटर साइकिल में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ड्यूल चैनल एबीएस और स्प्लिट ड्यूल एग्जहाॅस्ट जैसे लग्जरी फीचर्स शामिल किए हैं।

Indian Scout Rogue Bike Price

Indian Company ने अपनी Indian Scout Rogue मोटर साइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इंडियन कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। अब हम आपको बताने वाले हैं इस शानदार मोटर साइकिल की कीमत के बारे में, तो इस मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत 17.28 लाख रुपए से शुरू होती है, और 17.41 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

Leave a Comment