New Maruti Brezza Car 2024
New Maruti Brezza Car 2024 के डिजाइन की वजह से इसे लोगों की Range Rover भी कहा जाता है। क्या आप भी 9 लाख की कार में 80 लाख की Range Rover वाली फीलिंग का मजा उठाना चाहते हो।
अगर आप भी एक काॅम्पैक्ट SUV को पसंद करते हैं। और उसमें स्पेस और पावर चाहते हैं, तो यह गाड़ी आपको जरूर पसंद आएगी।
New Maruti Brezza Car देश की सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली SUV में से एक बताई जाती है। नए अवतार में आने के बाद से इस SUV की बिक्री में बहुत खरीदारी देखी गई है। हर महीने यह पहले या दूसरे नंबर पर रहती हैं।
New Maruti Brezza Car 2024 Specification
New Maruti Brezza Car में न्यू जनरेशन के-सीरीज 1.5 डुअल जेट WT इंजन दिया गया है। यह स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। और इस कार के इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। और यह इंजन 103 HP का पावर और 137 NM का टॉक जनरेट करता है। कंपनी के जरिए बताया गया है, कि इसकी फ्यूल एफिशिएंसी भी बढ़ गई है।
New Maruti Brezza Car का मैनुअल वेरिएंट 20.15 KMPL और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.80 kmpl का माइलेज बताया गया है। New Maruti Brezza को चार ट्रिम्स एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है।
New Maruti Brezza में Baleno के जैसा 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। और यह कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने के लिए लगाया गया है। इस कार में 9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो प्लस टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया गया है।
New Maruti Brezza Car 2024 Mileage
Maruti Brezza के शानदार माइलेज के कारण भी लोग इसे बहुत पसंद करते हैं। यह अपने सेगमेंट में सबसे बेहतरीन माइलेज देने करने वाली गाड़ी है, पेट्रोल डीजल पेट्रोल इंजन में मारुति ब्रेजा की माइलेज 20.15 KMPL है।
वहीं अगर हम बात करें सीएनजी में तो यह कार 25.51 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है। यह अपने सेगमेंट में अकेली एक ऐसी SUV है, जो बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी से लैस है।
New Maruti Brezza Car 2024 Interior
New Maruti Brezza 2024 Car में लोगों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए एप्पल लेगरूम और हेड रूम दिया गया है। साथ ही साथ इस कार में पांच लोगों के बैठने के लिए शानदार कैपेसिटी दी गई है। Maruti Brezza की Car में बूट स्पेस भी ज्यादा दिया गया है।
जिससे फैमिली ट्रिप के दौरान सामान रखने के लिए बेहतर स्पेस देखने को मिल जाता है। इस कार के केबिन में कई स्टोरेज कंपार्टमेंट और कप होल्डर दिए गए हैं। जिससे Car के अंदर सामान को सही प्रकार से रखा जा सकता है।
New Maruti Brezza Car 2024 Features
Maruti Brezza 2024 में स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी उपलब्ध कराया गया है। मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील की सहायता से गाड़ी को चलाने में ड्राइवर को सरलता मिलती है।
इस कार में आपको ऑडियो कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और स्टेरिंग से बिना हाथ हटाए ही मैनेज किया जा सकेगा। साथ ही साथ गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स भी बहुत शानदार दिये गये है।
New Maruti Brezza Car 2024 Engine or Power
इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर K 15C Dualjet पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल Ertiga और XL6 जैसी कारों में भी कर रही है। यह इंजन 101 एचपी की पावर और 136 NM का टॉक जनरेट करता है।
वही सीएनजी की बात करें तो इस मोड़ में इंजन 88 Hp और 121.5 Nm का टॉक जेनरेट करता है। पेट्रोल मॉडलों में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। जबकि सीएनजी में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।
New Maruti Brezza Car 2024 Price
वर्तमान समय में New Maruti Brezza Car 2024 बेस मॉडल की कीमत 8.34 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.14 लाख रुपए (एक्स शोरूम ) तक जाती है।
New Hyundai Venue Car का नया Look यहाँ देखें
Maruti Brezza ज्यादा से ज्यादा अपनी गाड़ियों को मिडिल क्लास फैमिली की रेंज में लाती है। जिससे कि Maruti की गाड़ियां लोगो के लिए एक बजट फ्रेंडली कार के रूप में सामने उभर कर आती हैं।