Maruti Jimny Car
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Indian Market में Maruti Jimny लॉन्च होगी है। मारुति की इस कार की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपए रखी गई है। जैसा की कंपनी ने बताया था कि यह कार अपने सेगमेंट में प्रीमियम कार है, ऐसे में वाकई यह Mahindra Thar से महंगी लॉन्च हुई है।
Maruti Company ने अपनी इस कार पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की है। जिसके चलते लोग इस कार पर कम से कम ₹2 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं। यह फोर व्हीलर कार आपको और आपके परिवार को बेहद पसंद आने वाली कारों में से एक शानदार फोर व्हीलर कार है। इस कार की कम कीमत लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। अब हम आपको देने वाले हैं इस शानदार कार की पूरी जानकारी, तो चलिए शुरू करते हैं।
Maruti Jimny Car Variants
आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को दो वेरिएंट्स – जेटा और अल्फा में उपलब्ध किया है।
अधिकारिक साइट – Check kare car details on official site
Maruti Jimny Car Colour Options
Maruti Company ने इस फोर व्हीलर कार को दो ड्यूल टोन और पांच सिंगल टोन कलर ऑप्शन – काइनेटिक येलो-ब्लूईश ब्लैक रूफ, सिजलिंग रेड-ब्लूईश ब्लैक रूफ, सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्लूईश ब्लैक और पर्ल आर्कटिक व्हाइट में उपलब्ध किया है।
Maruti Jimny Car Engine OR Transmission
Maruti Company ने अपनी Jimny कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 पीएस की पावर और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस फोर व्हीलर कार में इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इस फोर व्हीलर कार में आपको 4×4 ड्राइवरट्रेन स्टैंडर्ड दिया गया है।
Maruti Jimny Car Mileage
अब हम आपको बताने वाले हैं, Maruti Company की इस फोर व्हीलर कार में मिलने वाले माइलेज के बारे में, जो कि कुछ इस प्रकार है-
० पेट्रोल एमटी – 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर
० पेट्रोल एटी – 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर
Maruti Jimny Car Boot Space
Maruti Company ने अपनी इस फोर व्हीलर कार में 208 लीटर का बूट स्पेस दिया है, जिसे पीछे वाली सीटों को टंबल डाउन करके 332 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
Maruti Company की ऑफ रोड एसयूवी Jimny कार की लम्बाई 3985 एमएम, चौड़ाई 1645 एमएम, ऊंचाई 1720 एमएम और व्हीलबेस 2590 एमएम दिया है। Maruti कंपनी की इस फोर व्हीलर कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिलीमीटर है।
Maruti Jimny Car Features
Maruti Company ने इस फोर व्हीलर कार में 9 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti Jimny Car Safety Features
Maruti Company ने अपनी इस फोर व्हीलर कार में पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिये है।
Maruti Jimny Car Comparison
आपको बता दें कि Maruti Company ने इस फोर व्हीलर कार का मुकाबला Mahindra Thar और फोर्स गुरखा जैसी कारों से किया है।
Maruti Jimny Car Sitting Capacity
कंपनी ने इस फोर व्हीलर कार को 4 सीटर कार के रूप में उपलब्ध किया है, जिसमें 4 लोग आराम से बैठ कर सफ़र कर सकते हैं।
Maruti Jimny Car Price
Company ने इस फोर व्हीलर कार को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर उपलब्ध किया है। अगर हम इस फोर व्हीलर कार की शुरुआती कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 12.74 लाख रुपए से 14.95 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के बीच है।
Maruti Jimny Car EMI Plans
आप Maruti की इस शानदार फोर व्हीलर कार को EMI पर भी खरीद सकते हैं। बस आपको इसमें आधा डाउन पेमेंट जमा करना पड़ेगा और बाकी रुपए आपको किस्त के रूप में भरना पड़ेगा।