McLaren Artura EV Car
सुपरकार बनाने वाली ऑटोमोबाइल McLaren Company ने भारतीय बाजार में 720एस और जीटी जैसे पॉपुलर मॉडल के बाद अपनी पहली सीरीज-प्रोडक्शन हाइ-परफॉमेंस हाइब्रिड सुपरकार McLaren Artura का को लाॅन्च कर दिया है। यह एक हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार है और भारत में McLaren Company की तीसरी कार है। McLaren कार्बन लाइट वेट आर्किटेक्चर पर बेस्ड Artura एडवांस चेसिस डिजाइन वाला पहला मॉडल है, जिसे कंपनी ने विशेष रूप से हाइब्रिड अप्लिकेशंस के लिए डिजाइन किया है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में 5.10 करोड़ रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है और लॉन्च के साथ ही इस सुपरकार की बिक्री को भी शुरू कर दिया गया है। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार को एक्सक्लूसिव मुंबई डीलरशिप के जरिए बेचेगी। अब हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।
McLaren Artura EV Car Features
इस इलेक्ट्रिक कार के कॉकपिट में स्टीयरिंग कॉलम पर नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही स्मार्टफोन मिररिंग समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में एंड्राइड ऑटो और एप्पल करप्ले की कनेक्टिविटी वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिसके साथ आर्टिकल माउंटेड 8.0 इंच टच स्क्रीन मिलती है। इस इलेक्ट्रिक कार को ई-मोड, कंफर्ट, स्पोर्ट और ट्रैक जैसे 4 राइडिंग मोड के साथ लॉन्च किया गया है।
McLaren Artura EV Car Look OR Design
अब हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार के लुक्स और डिजाइन के बारे में बताने वाले हैं, तो कंपनी ने इस कार के दरवाजों के पीछे बड़े एयर इनटेक स्पेस दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार में McLaren जीटी की तरह ही रियर प्रोफाइल में स्लीक टेल लैंप लगे हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में 20 इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील्स लगे हैं।
McLaren Artura EV Car Boot Space OR Dimension
इस इलेक्ट्रिक कार में 160 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार के डाइमेंशन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर का का वजन 1498 किलोग्राम हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4539 एमएम, चौड़ाई 2080 एमएम और ऊंचाई 1193 एमएम है। McLaren Company की इलेक्ट्रिक कार का व्हील बेस 2640 एमएम है।
McLaren Artura EV Car Battery Pack OR Range
अब हम आपको बताने वाले हैं इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले बैटरी पैक और रेंज के बारे में, तो McLaren Company ने इस इलेक्ट्रिक कार में 3.0 लीटर ट्विन टर्बोचार्जर v6 पेट्रोल इंजन दिया है, जिसे लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। इस इलेक्ट्रिक कार का जॉइंट पावर आउटपुट 661 एचपी पावर और 720 न्यूटन मीटर टॉर्क है। इस इलेक्ट्रिक कार में 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक कार कार्बन लाइट वेट आर्किटेक्चर (एमसीएलए) से बनी है। यह फोर व्हीलर कार इलेक्ट्रिक मोटर और 7.4 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक से लैस है। इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर कार का कर्ब वेट 1498 किलोग्राम हैं।
McLaren Artura EV Car Charging Time
चार्जिंग टाइम की बात करें तो McLaren Company की यह इलेक्ट्रिक कार महज 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक कार ईवी मोड में 31 किलोमीटर तक की रेंज और 130 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देती है। McLaren Company की इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को महज 2.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
McLaren Artura EV Car Comparison
McLaren Company ने इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर कार का मुकाबला – फेरारी 296 जीटीबी और Maserati MC20 जैसी लग्जरी सुपरफास्ट कारों से किया है।
McLaren Artura EV Car Price
भारतीय बाजार में McLaren Company ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की (एक्स शोरूम) कीमत 5.10 करोड रुपए रखी है, क्योंकि भारत में इस इलेक्ट्रिक कार को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के रूप में लाया जायेगा। यह McLaren Company की अब तक की पहली सीरीज-प्रोडक्शन हाइ-परफॉमेंस हाइब्रिड सुपरकार है।