New Royal Enfield Scram 440 Bike हुई लॉन्च, Powerful Engine के साथ मिले ज्यादा स्मार्ट फीचर्स, देखिए कम कीमत के साथ

New Royal Enfield Scram 440 Bike

राॅयल एनफील्ड कंपनी ने Indian Market में Royal Enfield Scram 440 मोटर साइकिल को लाॅन्च किया है। यह मोटर साइकिल Scram 411 और Himalayan 411 के समान चेसिस पर बेस्ड है, लेकिन अब इस मोटर साइकिल में एक बोर-आउट इंजन दिया गया है। जो पहले से ज्यादा पावर और टाॅर्क देता है।

इस मोटर साइकिल का डिजाइन पिछले मॉडल Scram 411 के जैसा ही दिया गया है। लेकिन इस मोटर साइकिल में एलईडी हेडलाइट और फंकी कलर स्कीम नए दिए गए हैं। साथ ही इस मोटर साइकिल में पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा दमदार इंजन दिया गया है जो ज्यादा पावर और टाॅर्क जनरेट करता है। 

Royal Enfield Scram 440 bike

आपको बता दें कि कंपनी इस मोटर साइकिल को 2025 के आसपास लाॅन्च कर सकती हैं। उसके बाद तुरंत इस मोटर साइकिल की डिलीवरी भी शुरू हो जायेगी।

New Royal Enfield Scram 440 Bike Variants

आपको बता दें कि Company ने इस मोटर साइकिल को दो वेरिएंट्स – ट्रेल और फोर्स में उपलब्ध किया है।

New Royal Enfield Scram 440 Bike Design

इस Royal Enfield Scram 440 मोटर साइकिल में Scram 411 जैसा ही डिजाइन दिया गया है। इस मोटर साइकिल में Scram 411 जैसा ही सिल्हूट और बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं, इस मोटर साइकिल में पतला टेल सेक्शन दिया गया है, जो इस मोटर साइकिल को काफी अट्रैक्टिव बनाएगा।

आइए जानते हैं कि Royal Enfield Scram 440 मोटर साइकिल को किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

New Royal Enfield Scram 440 Bike Features

Royal Enfield Scram 440 Bike

इस मोटर साइकिल में आपको नई एलईडी हेडलाइट और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिसे पहले रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में देखा जा चुका है। इस मोटर साइकिल में छोटा डिजिटल इनसेट वाला एनालॉग स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट एलईडी टेललाइट, हाइलोजन बल्ब टर्न इंडिकेटर, जिसके साथ आपको इस बाइक में USB टाइप चार्जिंग पोर्ट की सुविधा ट्रिप्स नेवीगेशन फीचर्स इस मोटर साइकिल में मिलते है, इस मोटर साइकिल में डुअल चैनल ABS और पीछे की तरफ स्विचेबल ABS देखने को मिल जाता है।

New Royal Enfield Scram 440 बाइक एक शानदार विकल्प है, जो पावरफुल इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ आती है। यह मोटर साइकिल 2025 में लॉन्च होगी और इस मोटर साइकिल की कीमत का खुलासा भी उसी समय किया जाएगा।

New Royal Enfield Scram 440 Bike Powerful Engine

Royal Enfield Scram 440 Bike

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस शानदार मोटर साइकिल में 443 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो हिमालयन 411 के बोर आउट वर्जन पर बेस्ड है। इस मोटर साइकिल में लगा हुआ इंजन 25.4 पीएस की पावर और 34 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर साइकिल के इंजन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है।

इस मोटर साइकिल के चेचिस को Scram 411 जैसा ही रखा गया है। इसमें हाफ डुप्लेक्स स्प्लिट क्रैडल फ्रेम दिया गया है। इस में 190 mm सस्पेंशन ट्रैवल के साथ 41 mm टेलिस्कोपिक फोर्क और 180 mm व्हील ट्रैवल के साथ मोनोशॉक दिया गया है।

इस मोटर साइकिल में आगे की तरफ 300 मिमी की डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 240 मिमी की डिस्क ब्रेक दिए गयी है। इस मोटर साइकिल में 19 इंच के आगे के पहिए और 17 इंच के पीछे के पहिए दिए गए हैं।

New Royal Enfield Scram 440 Bike Price

आपको बता दें कि Company ने इस फोर व्हीलर कार को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर उपलब्ध करेंगी। अभी तक Royal Enfield Scram 440 की कीमत का कोई खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस मोटर साइकिल की एक्स शोरूम कीमत 2.30 लाख रुपए के आस पास हो सकती है। इस मोटर साइकिल की कीमतों का खुलासा 2025 में डिलीवरी की तारीखो के साथ किया जाएगा।

Leave a Comment