भारतीय बाजार में लॉन्च हुई Royal Enfield Continental GT 650 मोटर साइकिल, देखिए तस्वीरें और Powerful Engine, फीचर्स व कीमत के साथ

Royal Enfield Continental GT 650 Bike

लंबे समय के बाद भारत में Royal Enfield कंपनी की यह शानदार मोटर साइकिल लाॅन्च हो गयी है। रॉयल एनफील्ड कंपनी की ओर से आने वाली 650 सेगमेंट मोटर साइकिल ने मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है। भारतीय बाजार में जब भी किसी मोटर साइकिल की बात होती हैं, तो रॉयल एनफील्ड कंपनी का नाम सबसे पहले आता है। इसी को देखते हुए कंपनी ने अपनी एक और न्यू Royal Enfield Continental GT 650 सेगमेंट वाली मोटर साइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

रॉयल एनफील्ड कंपनी की ओर से आने वाली 650 सेगमेंट वाली मोटर साइकिल में लग्जरी फीचर्स और दमदार इंजन परफॉर्मेंस व कम कीमत भी देखने को मिल जाती है। अब हम आपसे रॉयल एनफील्ड कंपनी की ओर से आने वाली इस शानदार मोटर साइकिल में मिलने वाले फीचर्स, इंजन, स्टाइलिश लुक और कीमत के बारे में बात करने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

Royal Enfield Continental GT 650 Bike Variants

Royal Enfield Company ने इस शानदार मोटर साइकिल को छह वेरिएंट – ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, राॅकर रेड, डक्स डीलक्स, स्लिपस्ट्रीम ब्लू, अटैक्स ग्रे और एमआर क्लीन में उपलब्ध किया है।

Royal Enfield Continental GT 650 Bike Features

Royal Enfield Continental GT 650

अब Royal Enfield की इस मोटर साइकिल में मिलने वाले लग्जरी फीचर्स की बात करेंगे, तो इस शानदार मोटर साइकिल में एलईडी हेडलैंप, अलाॅय व्हील्स, प्रीमियम स्विच क्यूब और यूएसबी पोर्ट, स्प्लिट सीट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Royal Enfield Continental GT 650 Bike Suspension OR Breaks

Royal Enfield की इस शानदार मोटर साइकिल में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इस मोटर साइकिल में एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन गैस चार्ज्ड शाॅक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलते हैं। इस शानदार मोटर साइकिल में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 320 मिलीमीटर और 240 मिलीमीटर के डिस्क ब्रिक्स दिए गए हैं। यह शानदार मोटर साइकिल ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आती है। यह मोटर साइकिल आपको बेहद पसंद आयेगी।

Royal Enfield Continental GT 650 Bike Engine OR Transmission

Royal Enfield Continental GT 650

अब हम आपको बताने वाले हैं इस शानदार मोटर साइकिल में मिलने वाले दमदार इंजन परफॉर्मेंस के बारे में, तो राॅयल इनफील्ड कंपनी ने इस मोटर साइकिल में 647.95 सीसी का इनलाइन ट्विन सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन दिया है, जो 47.4 पीएस की पावर और 52.3 एनएम का टाॅर्क जनरेट करता है। इस मोटर साइकिल में इंजन के साथ 6 स्पीड काॅन्स्टेंट मैश गियर बॉक्स दिया गया है। इस मोटर साइकिल में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया है।

Royal Enfield Continental GT 650 Bike Comparison

Royal Enfield Company ने इस शानदार मोटर साइकिल का मुकाबला किसी भी मोटर साइकिल से नहीं किया है, लेकिन यह मोटर साइकिल हस्कवर्ना विटीपिलेन 250 मोटर साइकिल के मुकाबले एक ज्यादा सस्ता ऑप्शन है।

Royal Enfield Continental GT 650 Bike Price

Royal Enfield Continental GT 650

Royal Company ने इस मोटर साइकिल को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है, अब हम आपको इस मोटर साइकिल की कीमत की जानकारी देने वाले हैं तो रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 मोटर साइकिल की कीमत 3.19 लाख रुपए से शुरू होती है, और 3.45 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है।

अगर आप भी एक दमदार इंजन परफॉर्मेंस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली मोटर साइकिल खरीदने के बारे में बात कर रहे हो, तो यह मोटर साइकिल आपको और आपके परिवार को बेहद पसंद आने वाली मोटर साइकिलों में से एक शानदार मोटर साइकिल है। कंपनी ने इस मोटर साइकिल को ईएमआई पर भी उपलब्ध किया है। तो इस मोटर साइकिल को ईएमआई की आसान किस्तों के रूप में भी खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।

Leave a Comment