मार्केट में लॉन्च हुई 2.39 लाख रुपए की Royal Enfield Guerrilla 450 मोटर साइकिल, देखिए Powerful Engine के साथ लग्जरी फीचर्स

Royal Enfield Guerrilla 450 Bike

Royal Enfield Company ने लंबे समय के बाद आखिरकार अपनी गोरिल्ला 450 मोटर साइकिल को लॉन्च कर दिया है, जो कि 450 सीसी सेगमेंट में हिमालयन 450 के साथ बाकी कंपनियों की 400-450 सीसी मोटर साइकिल से मुकाबला करेंगी। Indian Market में जल्द ही इसकी मौजूदगी दिखने वाली है, और यहां लोग 2.39 लाख रुपए की शुरुआती (एक्स शोरूम) कीमत पर इस रोडस्टर मोटर साइकिल को खरीद सकेंगे। आज हम आपको रॉयल कंपनी की नई मोटर साइकिल गुरिल्ला 450 के बारे में सारी जानकारी बताने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450 Bike Variants

Royal Company ने इस मोटर साइकिल को एनालॉग, डैश और फ्लैश जैसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह मोटर साइकिल आपको अलग अलग कलर ऑप्शन में देखने को मिल जाती है।

Royal Enfield Guerrilla 450 Bike Features

Royal Enfield Guerrilla 450

गुरिल्ला 450 मोटर साइकिल के टॉप और मिड वेरिएंट में 4 इंच का इंफोटेनमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसका यूजर इंटरफेस भी काफी अच्छा है। इस मोटर साइकिल में आप रॉयल एनफील्ड ऐप कनेक्ट कर ट्रिप से संबंधित जानकारियों के साथ ही काफी सारी डिटेल्स पा सकते हैं। इस मोटर साइकिल में आपको नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, वेदर फोरकास्ट के साथ ही व्हीकल की भी जानकारी मिलेगी। ऐप के जरिये आप रॉयल एनफील्ड ग्रिड से कभी भी सपोर्ट हासिल कर सकते हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450 Bike Look OR Design

गुरिल्ला 450 मोटर साइकिल के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह दिखने में माॅडर्न रेट्रो मोटर साइकिल है। डायनैमिक चेचिस वाली इस मोटर साइकिल में स्टेप्ट बेंच सीट, राउंड एलईडी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड टेललैंप के साथ टर्न इंडिकेटर्स, अपस्वेप्ट साइलेंसर, स्लिम टेल सेक्शन, ट्यूबलर ग्रैब हैंडल जैसी बाहरी खूबियां दिखती हैं। गोरिला 450 मोटर साइकिल की बिल्ड क्वालिटी प्रीमियम है, और देखने में काफी अच्छी लगती है। गोरिला 450 की लो सीट हाइट और मिड सेट फूटपेग्स राइडर के लिए काफी कंफर्टेबल है। इस मोटर साइकिल में 11 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है। 

Royal Enfield Guerrilla 450 Bike Engine

Royal Enfield Guerrilla 450

गुरिल्ला 450 मोटर साइकिल में हिमालयन 450 की तरह ही नया और एडवांस्ड 452 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड शेरपा इंजन दिया गया है, जो 8,000 आरपीएम तक 40 पीएस की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम तक 40 न्यूटन मीटर का पिक टाॅर्क जेनरेट कर सकेगा। कंपनी का दावा है कि 3000 आरपीएम तक की इससे 85 % टॉर्क को हासिल किया जा सकता है। इसमें वाॅटर कूल्ड सिस्टम फीचर्स दिया गया है, जिसमें इंटिग्रेटेड वाॅटर पंप, ट्विन पास रेडिएटर, इंटर्नल बायपास जैसी खूबियां देखने को मिल जाती है, जो टेंपपेचर कंट्रोल करता है। गुरिल्ला 450 मोटर साइकिल में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।

Royal Enfield Guerrilla 450 Bike Suspension OR Breaks, Raiding Mood

Royal Enfield Guerrilla 450

गुरिल्ला 450 मोटर साइकिल में 17-17 इंच के फ्रंट और रियर ट्यूबलैस टायर्स दिए गए हैं। इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और 43 एमएम टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और लिंकेज टायप मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इस मोटर साइकिल में अल्ट्रा रेस्पॉन्सिव मैनेजमेंट सिस्टम और राइड बाय वायर टेक्नोलॉजी के साथ बी परफॉर्मेंस मोड और ईको मोड़ जैसे दो राइड मोड भी दिए गए हैं। जिसे राइडर अपनी जरूरत और मूड के अनुसार प्रयोग  कर मोटर साइकिल राइडिंग का मजा दोगुना कर सकते हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450 Bike Price

Royal Company ने इस मोटर साइकिल को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग कर कीमत में लॉन्च किया है। इस मोटर साइकिल का एनालॉग वेरिएंट स्मोक सिल्वर और प्लाया ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में हैं और इसकी (एक्स शोरूम) कीमत 2.39 लाख रुपए है। वहीं, इस मोटर साइकिल का डैश वेरिएंट प्लाया ब्लैक और गोल्ड डिप अलर ऑप्शन में हैं और इसकी (एक्स शोरूम) कीमत 2.49 लाख रुपए है। गुरिल्ला 450 मोटर साइकिल का टॉप वेरिएंट फ्लैस भी येलो रिबन और ब्रावा ब्लू जैसे दो कलर ऑप्शन में है और इसकी (एक्स शोरूम) कीमत 2.54 लाख रुपए है।

Leave a Comment