Royal Enfield Shotgun 650 बाइक भारत में 3.59 लाख रुपए में लॉन्च हुई, देखिए इंजन और luxury Features

Royal Enfield Shotgun 650 Bike

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस शानदार मोटर साइकिल को काफी कम कीमत और कई सारे लग्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। यह मोटर साइकिल आपको काफी कम कीमत और शानदार इंजन के साथ देखने को मिल जाती है। यह मोटर साइकिल आपको बेहद पसंद आने वाली है।

इस मोटरसाइकिल को इंडियन मार्केट में स्टाइलिश डिजाइन के कारण लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। रॉयल एनफील्ड कंपनी की मोटर साइकिल अपने दमदार इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मोटर साइकिल भारत में लॉन्च हो गई है। आज हम आपको बताने वाले हैं। रॉयल एनफील्ड 650 मोटर साइकिल में मिलने वाले फीचर्स, इंजन, माइलेज और स्टाइलिश डिजाइन के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं।

Royal Enfield Shotgun 650 Variants

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफील्ड कंपनी ने इस मोटर साइकिल में केवल 3 कलर ऑप्शन शामिल किए गए हैं। जो कि शीट मेटल ग्रे, प्लाज्मा ब्लू एंड ड्रिल ग्रीन और स्टेंसिल व्हाइट जैसे एडवांस कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।

Royal Enfield Shotgun 650 Bike Engine OR Transmission

Royal Enfield Shotgun 650

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मोटर साइकिल में 648 सीसी पैरेलल ट्विन एयर ऑयल कूल्ड इंजन दिया है, जो कि 7250 आरपीएम पर 47 पीएस की पावर और 5650 आरपीएम पर 52.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया है। इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 240 किलोग्राम है। 6-स्पीड गियर बॉक्स से लैस इस मोटर साइकिल की सर्टिफाइड रेंज 22 किलोमीटर प्रति लीटर की है।

Royal Enfield Shotgun 650 Suspension OR Breaks

इस मोटर साइकिल में आगे की तरफ इन्वर्टेड शोवा सेपरेट फंक्शन बिग पिस्टन फोर्क सस्पेंशन (120 मिलीमीटर व्हील ट्रेवल के साथ) और पीछे की तरफ शोवा ट्विन शाॅक एब्जॉर्बर सस्पेंशन (90 मिलीमीटर ट्रेवल के साथ) दिए गए हैं। इस मोटर साइकिल में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए ड्यूल चैनल एबीएस (स्टैंडर्ड) के साथ फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 320 मिलीमीटर और 300 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इस मोटर साइकिल में आगे की तरफ 18 इंच और पीछे की तरफ 17 इंच व्हील्स लग हैं, जिन पर क्रमशः 100 सेक्शन और 130 सेक्शन (रेडियल) ट्यूबलेस टायर चढ़े हुए हैं।

Royal Enfield Shotgun 650 Bike Features

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield की इस मोटर साइकिल में Super Meteor की तरह ही राउंड एलईडी हेडलैंप, ट्रिपर नैविगेशन पाॅड, फ्लैट हैंडलबार, मिड सेट फूटपेग्स, ट्विन शाॅक रियर एब्जॉर्बर, 18 इंच की फ्रंट और 19 इंच की रियर व्हील, 320 एमएम के फ्रंट और 300 एमएम के रियर डिस्क ब्रेक के साथ ही इस मोटर साइकिल में डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Royal Enfield Shotgun 650 Bike Dimension

अगर डाइमेंशन की बात की जाए तो शाॅटगन 650 मोटर साइकिल की लम्बाई 2170 एमएम, चौड़ाई 820 एमएम और उंचाई 1105 एमएम दी गई है। इस मोटर साइकिल का व्हील बेस 1465 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 140 एमएम और सीट उंचाई 795 एमएम है। 240 किलोग्राम वजनी इस मोटर साइकिल को लोग सिंगल सीट या दोनों सीट विकल्प के साथ खरीद सकते हैं।

Royal Enfield Shotgun 650 Bike Comparison

Royal Enfield Shotgun 650

इस मोटर साइकिल के मुकाबले की बात करें, तो शाॅटगन 650 का मुकाबला सीधे तौर पर किसी भी मोटर साइकिल से नहीं किया गया है, अगर आप किसी ज्यादा सस्ती बाॅबर मोटर साइकिल की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे में आप जावा पेराक और जावा 42 बाॅबर जैसी मोटर साइकिल खरीद सकते हैं। यह आपको बेहद पसंद आयेगी।

Royal Enfield Shotgun 650 Bike Variants Price

कंपनी ने इस मोटर साइकिल को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। राॅयल इनफील्ड शाॅटगन 650 के बेस मॉडल शीट मेटल ग्रे की एक्स शोरूम कीमत 3.59 लाख रुपए है। इसके बाद शाॅटगन 650 के प्लाज्मा बलू एंड ड्रिल ग्रीन वेरिएंट है, जिसकी कीमत 3.70 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इसके बाद टाॅप वेरिएंट शाॅटगन 650 स्टेंसिल व्हाइट है, जिसकी कीमत 3.73 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

Royal Enfield Shotgun 650 Bike Colour Options

अब हम आपको बताने वाले हैं कि Royal Company ने इस मोटर साइकिल को तीन कलर विकल्प – शीट मेटल ग्रे, प्लाज्मा बलू एंड ड्रिल ग्रीन और स्टेंसिल व्हाइट में उपलब्ध किया है।

Leave a Comment