Royal Enfield Super Meteor 650 Bike
Royal Enfield Company की ओर से आने वाली 650 सेगमेंट मोटर साइकिल ने मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है। Indian Market में जब भी किसी मोटर साइकिल की बात होती है, तो Royal Enfield Company का नाम सबसे ऊपर निकलकर सामने आता है। इसी को देखते हुए Royal Enfield Company ने अपनी एक और न्यू Royal Enfield Super Meteor 650 सेगमेंट वाली मोटर साइकिल को मार्केट में लॉन्च किया है।
आपको रॉयल एनफील्ड कंपनी की ओर से आने वाली 650 सेगमेंट वाली मोटर साइकिल में लग्जरी फीचर्स और शानदार माइलेज व कम कीमत भी देखने को मिल जाती है। आज हम आपको बताने वाले हैं, Royal Enfield Super Meteor 650 मोटर साइकिल में मिलने वाले फीचर्स, इंजन, माइलेज और स्टाइलिश डिजाइन के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं।
Royal Enfield Super Meteor 650 Bike Variants
आपको बता दें कि Company ने Royal Enfield Super Meteor 650 मोटर साइकिल को तीन वेरिएंट्स – एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल में उपलब्ध किया है।
Royal Enfield Super Meteor 650 Bike Engine OR Transmission
अब हम आपको बताने वाले हैं इस शानदार मोटर साइकिल में मिलने वाले इंजन के बारे में, तो इस मोटर साइकिल में आपको – स्टील ट्यूबूलर स्पाइन फ्रेम पर बनी इस मोटर साइकिल में 648 सीसी का पैरलेल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47 पीएस की पावर और 52.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर साइकिल में इंजन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। इस बाइक में वेट मल्टीप्लेट क्लच लगा हुआ है। इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 241 किलोग्राम (90% फ्यूल और ऑइल के साथ) दिया गया है। इस मोटर साइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15.7 लीटर है। इस मोटर साइकिल का सर्टिफाइड माइलेज फिगर 25 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Royal Enfield Super Meteor 650 Bike Suspension OR Breaks
आपको इस शानदार मोटर साइकिल में फ्रंट पर 43 मिली मीटर के अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। जबकि रियर साइड पर इस बाइक में प्रीलोड एडजेस्टेबल ट्विन शॉर्क सस्पेंशन मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए इस मोटर साइकिल में फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 320 मिलीमीटर और 300 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स ट्विन पिस्टन फ्लोटिंग कैलीपर्स के साथ दिए गए हैं। इस मोटर साइकिल में आगे और पीछे की तरफ क्रमशः 100/90 – 19 M/C 57H और 150/80 B16 M/C 71H साइज के ट्यूबलेस टायर्स चढ़े हुए हैं।
Royal Enfield Super Meteor 650 Bike Features
अब हम आपको बताने जा रहे हैं इस मोटर साइकिल के फीचर्स के बारे में, तो इस बाइक में आपको लो स्लंग सीट, यूएसडी सस्पेंशन, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीजी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चौड़े रियर टायर के साथ अलाॅय व्हील्स जैसे लग्जरी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Royal Enfield Super Meteor 650 Bike Comparison
आपको बता दें कि Company ने Royal Enfield Super Meteor 650 मोटर साइकिल का मुकाबला – जावा पेराक, येज्दी एडवेंचर, बेनेली इम्पीरियल 400 से किया है।
Royal Enfield Super Meteor 650 Bike Price
आपको बता दें कि Company ने इस शानदार मोटर साइकिल को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर उपलब्ध किया है। अब हम आपको बताने वाले हैं, Royal Enfield Super Meteor 650 मोटर साइकिल की कीमत के बारे में, तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.49 लाख रुपए से शुरू होती है, और 3.79 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है।
Royal Enfield Super Meteor 650 Bike EMI Plans
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल को EMI पर भी उपलब्ध किया है, तो आप इस शानदार मोटर साइकिल को ईएमआई की आसान किस्तों के जरिए खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। इस मोटर साइकिल का लुक आपको दिवाना बना देगा।