Toyota Vellfire Car
टोयोटा कंपनी ने अपनी Toyota Vellfire कार को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लाॅन्च कर दिया है। यह कार बहुत से फिल्म स्टार्स की फेवरेट कार मानी जाती है। टोयोटा कंपनी ने अब इस कार को नए में लाॅन्च किया है। इस कार के दो वेरिएंट्स है। सेल्फ चार्जिंग स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम से लैस नई Toyota Vellfire के हाई वेरिएंट की (एक्स शोरूम) कीमत 1.20 करोड़ रुपए है और वीआईपी एग्जीक्यूटिव लाॅन्ज वेरिएंट की (एक्स शोरूम) कीमत 1.30 करोड़ रुपए है।
Toyota Vellfire Car Sitting Capacity
भारतीय बाजार में Toyota Company ने इस फोर व्हीलर कार को 4 सीटर और 7 सीटर काॅन्फिगरेशन में उपलब्ध किया है।
Toyota Vellfire Car Variants
Toyota Company ने अपनी Toyota Vellfire कार को केवल दो वेरिएंट्स – हाई और वीआईपी एग्जीक्यूटिव लाॅन्ज में उपलब्ध किया है।
Toyota Vellfire Car Colour Options
टोयोटा कंपनी की न्यू Toyota Vellfire कार तीन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन – ब्लैक, प्रीसियस मेटल और प्लेटिनम व्हाइट पर्ल में उपलब्ध है।
Toyota Vellfire Car Luxury Features
Toyota Company ने इस कार में 14 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में हेड्स-अप डिस्प्ले, 15 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, एप्पल करप्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट, एग्जिक्यूटिव लाॅन्ज के लिए 4 इंच रियर सीट एंटरटेनमेंट ऑफर किए गए हैं, ड्यूल-पेनल सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे लग्जरी कार भी देखने को मिलते हैं।
Toyota Vellfire Car Design
यह फोर व्हीलर कार देखने में बेहद स्टाइलिश लगती है। टोयोटा कंपनी ने Toyota Vellfire Car को शानदार डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस कार में पैसेंजर के आरामदेह अनुभव के लिए सेकेंड रो सीट्स मसाज फंक्शन से लैस है। इस कार में अत्याधुनिक रिवर्स स्लैंट एमब्लेम डिजाइन, साइड में शार्प डायनैमिक कैरेक्टर लाइन्स, बेहतरीन केबिन स्पेस के साथ लग्जुरीयस इंटीरियर भी देखने को मिलता है।
Toyota Vellfire Car Engine OR Transmission
इस फोर व्हीलर कार में 2.5 पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया गया है। यह इंजन 142 किलोवॉट का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 240 एनएम का पिक टाॅर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक मोटर और हाइब्रिड बैटरी से भी जुड़ा है, जो कंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस देते हुए कम उत्सर्जन सुनिश्चित करता है।
Toyota Vellfire कार का माइलेज 19.28 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई Toyota Vellfire कार पर 3 साल या 100,000 किलोमीटर की वाॅरंटी और 5 साल या 2,20,000 किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वाॅरंटी और 3 साल की फ्री रोड साइड असिस्टेंस सुविधा देखने को मिलती हैं। इस न्यू कार में इंजन के साथ ई-सीवीटी गियर बॉक्स दिया गया है। इस न्यू कार में कम शोर वाले टायर दिए गए हैं।
Toyota Vellfire Car Safety Features
Toyota Company ने इस न्यू फोर व्हीलर कार में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयर बैग्स, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), पैनोरमिक व्यू माॅनिटर, पार्किंग असिस्ट अलर्ट, कोलाइजन सेफ्टी सिस्टम, लेन ट्रैस असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, लैन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, वी अडेप्टिव हाई बीम एलईडी हेडलैंप और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। टोयोटा कंपनी की यह फोर व्हीलर कार सेफ्टी सेंस से लैस है, जिसमें व्यापक सुरक्षा और ड्राइविंग फंक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Toyota Vellfire Car Comparison
टोयोटा कंपनी ने इस न्यू फोर व्हीलर कार का मुकाबला फिलहाल किसी भी कार से नहीं किया है, लेकिन इस फोर व्हीलर कार का मुकाबला 2024 मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास से हो सकती है।
Toyota Vellfire Car Price
Toyota Company ने अपनी इस न्यू कार को अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत पर लॉन्च किया है। Toyota Vellfire कार की कीमत की बात करें तो इस फोर व्हीलर कार की कीमत 1.20 करोड़ रुपए से शुरू होती है और 1.30 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है।