Triumph Speed Triple 1200 RS Bike
ब्रिटेन की सबसे प्रीमियम मोटर साइकिल कंपनी Triumph मोटर साइकिल इंडिया ने अपनी शानदार मोटर साइकिल Triumph Speed Triple 1200 RS को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Triumph Speed Triple 1200 RS एक स्पोर्ट्स बाइक है। यह एक शानदार इंजन और बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है। इस मोटर साइकिल में कई राइडिंग मोड और इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स भी दिए गए हैं। जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं। कंपनी ने अपनी इस दमदार मोटर साइकिल की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 17.95 लाख रुपए निर्धारित की है। अब हम आपको बताने वाले हैं इस शानदार मोटर साइकिल में मिलने वाले फीचर्स, पावरफुल इंजन, सस्पेंशन और ब्रेक्स और कीमत के बारे में विस्तार से, तो चलिए शुरू करते हैं।
Triumph Speed Triple 1200 RS Bike Variants
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल को केवल एक ही वेरिएंट आरएस में लॉन्च किया है। जो कि काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।
Triumph Speed Triple 1200 RS Bike Engine OR Transmission
अब हम आपको बताने वाले हैं इस शानदार मोटर साइकिल में मिलने वाले पावरफुल इंजन के बारे में, तो कंपनी ने इस मोटर साइकिल में 1160 सीसी लिक्विड कूल्ड इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन, 12 वॉल्व DOHC इंजन दिया है। जिसका पावर आउटपुट 180 पीएस और 125 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन पुराने मॉडल की तुलना में बड़ा और 7 किग्रा हल्का है। इस मोटर साइकिल में 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। कंपनी ने इस मोटर साइकिल में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15.5 लीटर की दी हुई है। जबकि इस मोटर साइकिल का कर्ब वेट 198 किलोग्राम है।
Triumph Speed Triple 1200 RS Bike Suspension OR Breaks
सस्पेंशन और ब्रेक्स की बात करें तो कंपनी ने इस मोटर साइकिल में आगे की तरफ 43 मिलीमीटर ओहलिंक्स अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन एडजस्टेबल प्रीलोड, रिबाउंड और कंप्रेशन डैंपिंग के साथ (120 मिलीमीटर ट्रेवल) दिया गया है। जबकि पीछे की तरफ इस मोटर साइकिल में ओहलिंस टीटीएक्स36 ट्विन ट्यूब मोनोशॉक सस्पेंशन (120 मिलीमीटर रियर व्हील ट्रेवल के साथ) देखने को मिल जाते हैं।
ब्रेकिंग के लिए इस मोटर साइकिल में आगे की तरफ 320 मिलीमीटर ट्विन फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक्स (ब्रेम्बों स्टाइलेमा मोनोब्लॉक कैलिपर के साथ) दिए गए हैं। जबकि इस मोटर साइकिल में ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है। तथा इस मोटर साइकिल में पीछे की तरफ इसमें 220 मिलीमीटर सिंगल डिस्क ब्रेक्स (ब्रेम्बों ट्विन पिस्टन कैलिपर के साथ) दिए गए हैं। जो आपको काफी पसंद आने वाला है।
कंपनी ने इस मोटर साइकिल में ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया हुआ है। तथा इस मोटर साइकिल में कास्ट एल्यूमिनियम व्हील्स लगे हुए हैं। जिसके आगे और पीछे दोनों साइड क्रमशः 120/70 ZR17 और 190/55 ZR17 ट्यूबलेस टायर्स लगे हुए हैं। जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।
Triumph Speed Triple 1200 RS Bike Luxury Features
Triumph Speed Triple 1200 RS मोटर साइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, शिफ्ट असिस्ट, 5-इंच फुल कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट, स्प्लिट सीट, ट्रेक्शन कंट्रोल, राइडर फोकस्ड टेक्नोलॉजी, ऑल एलइडी लाइटिंग और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं। जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस मोटर साइकिल के साथ चार राइड मोड़ भी शामिल किए हैं। जिनमें ट्रेक, रेन, रोड और स्पोर्ट मोड शामिल है। जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।
Triumph Speed Triple 1200 RS Bike Comparison
भारतीय बाजार में Triumph Speed Triple 1200 RS मोटर साइकिल का मुकाबला कावासाकी जेडएच2, Ducati स्ट्रीटफाइटर V4 और बीएमडब्लू एस 1000R से किया गया है।
Triumph Speed Triple 1200 RS Bike Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंपनी ने Triumph Speed Triple 1200 RS मोटर साइकिल की कीमत 17.95 लाख रुपए (एक्स शोरूम) निर्धारित की है।